नागौर. लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर घमासान जारी है. टिकट को लेकर उम्मीदवार कई तरह के प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कई सीटों पर दावेदारों का भारी विरोध पहले से देखा ही देखा जा रहा है.जबकि भाजपा से दावेदारी कर रहीं दिया कुमारी का मीरा नगरी मेड़ता में भारी विरोध देखने को मिल रहा है.
कुछ ऐसा ही नजारा नागौर में शुक्रवार को देखने को मिला, जहां बड़ीसंख्या में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेनाके कार्यकर्ताओं नेशहर के पब्लिक पार्क में एकत्रित होकर'मीरा नगरी मजूबर नहीं, दिया को टिकट मंजूर नहीं' के नारों के साथ दिया कुमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही पार्टी आलाकमान से राजसमंद लोकसभा सीट से दियाकुमारीको टिकट नहीं देने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने दिया कुमारी को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए कहा कि दिया कुमारी राजा मानसिंह के परिवार से आती हैं, जिन्होंने अकबर का साथ दिया था.
उन्हीं की वजह से चित्तौड़ पर अकबर ने कब्जा कर लिया था. इसी के चलतेदीया कुमारी की खिलाफत की जा रही है और इस बार राजसमंद लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया जाना चाहिए. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेनाके कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका विरोध सिर्फ दीया कुमारी के खिलाफ है, पार्टी उनके अलावा किसी को भी टिकट देगी तो कार्यकर्ता भाजपा के साथ खड़ा नजर आएगा.