ETV Bharat / state

मेड़ता सिटी में दीया कुमारी का विरोध...'मीरा नगरी मजूबर नहीं, दीया को टिकट मंजूर नहीं' के गूंजे नारे - राजसमंद

लोकसभा चुनाव में टिकट वितरण में कई सीटों पर हो रही देरी के बीच दावेदारों का विरोध भी तेज होने लगा है. राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा दावेदार दियाकुमारी को लेकर मेड़ता में विरोध-प्रदर्शन देखने को मिला.

नागौर
author img

By

Published : Mar 29, 2019, 6:26 PM IST

नागौर. लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर घमासान जारी है. टिकट को लेकर उम्मीदवार कई तरह के प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कई सीटों पर दावेदारों का भारी विरोध पहले से देखा ही देखा जा रहा है.जबकि भाजपा से दावेदारी कर रहीं दिया कुमारी का मीरा नगरी मेड़ता में भारी विरोध देखने को मिल रहा है.

नागौर

कुछ ऐसा ही नजारा नागौर में शुक्रवार को देखने को मिला, जहां बड़ीसंख्या में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेनाके कार्यकर्ताओं नेशहर के पब्लिक पार्क में एकत्रित होकर'मीरा नगरी मजूबर नहीं, दिया को टिकट मंजूर नहीं' के नारों के साथ दिया कुमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही पार्टी आलाकमान से राजसमंद लोकसभा सीट से दियाकुमारीको टिकट नहीं देने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने दिया कुमारी को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए कहा कि दिया कुमारी राजा मानसिंह के परिवार से आती हैं, जिन्होंने अकबर का साथ दिया था.

उन्हीं की वजह से चित्तौड़ पर अकबर ने कब्जा कर लिया था. इसी के चलतेदीया कुमारी की खिलाफत की जा रही है और इस बार राजसमंद लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया जाना चाहिए. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेनाके कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका विरोध सिर्फ दीया कुमारी के खिलाफ है, पार्टी उनके अलावा किसी को भी टिकट देगी तो कार्यकर्ता भाजपा के साथ खड़ा नजर आएगा.

नागौर. लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर घमासान जारी है. टिकट को लेकर उम्मीदवार कई तरह के प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कई सीटों पर दावेदारों का भारी विरोध पहले से देखा ही देखा जा रहा है.जबकि भाजपा से दावेदारी कर रहीं दिया कुमारी का मीरा नगरी मेड़ता में भारी विरोध देखने को मिल रहा है.

नागौर

कुछ ऐसा ही नजारा नागौर में शुक्रवार को देखने को मिला, जहां बड़ीसंख्या में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेनाके कार्यकर्ताओं नेशहर के पब्लिक पार्क में एकत्रित होकर'मीरा नगरी मजूबर नहीं, दिया को टिकट मंजूर नहीं' के नारों के साथ दिया कुमारी के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही पार्टी आलाकमान से राजसमंद लोकसभा सीट से दियाकुमारीको टिकट नहीं देने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने दिया कुमारी को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए कहा कि दिया कुमारी राजा मानसिंह के परिवार से आती हैं, जिन्होंने अकबर का साथ दिया था.

उन्हीं की वजह से चित्तौड़ पर अकबर ने कब्जा कर लिया था. इसी के चलतेदीया कुमारी की खिलाफत की जा रही है और इस बार राजसमंद लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया जाना चाहिए. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेनाके कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनका विरोध सिर्फ दीया कुमारी के खिलाफ है, पार्टी उनके अलावा किसी को भी टिकट देगी तो कार्यकर्ता भाजपा के साथ खड़ा नजर आएगा.



इस खबर को मंगवा कर भेजी है...

राजसंमद लोकसभा सीट को लेकर मेड़ता सिटी में दीयाकुमारी का भारी विरोध
राजसमंद से दिया कुमारी को टिकट नहीं देने की मांग

"मीरा नगरी मजूबर नही ,दिया को टिकट मंजूर नही "

======================

एंकर - लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर घमासान जारी है , टिकट को लेकर उम्मीदवार कई तरह के प्रयास कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई सीटों पर उम्मीदवारों का भारी विरोध पहले से देखा ही देखा जा रहा है
      भाजपा से दावेदारी कर रही दिया कुमारी का मीरा नगरी मेड़ता में भारी विरोध देखनेे  को मिला है बड़ी संख्या राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना  कार्यकर्ताओं ने  शहर के पब्लिक पार्क में इकट्ठा होकर  "मीरा नगरी मजूबर नही ,दिया को टिकट मंजूर नही " के नारों के साथ दिया कुमारी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया साथ ही पार्टी आलाकमान से राजसमंद लोकसभा सीट से दिया कुमारी  को टिकट नहीं देने की मांग की गई कार्यकर्ताओं ने दिया कुमारी को बाहरी उम्मीदवार बताते हुये कहा कि दियाकुमारी राजा मानसिंह के परिवार से आती है जिन्होंने अकबर का साथ दिया था 
उन्हीं की वजह से चित्तौड़ पर अकबर ने कब्जा कर लिया था इसी के चलते 

 दिया कुमारी की खिलाफत की जा रही है और इस बार राजसमंद लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया जाना चाहिए कार्यकर्ताओं ने कहा  उनका विरोध सिर्फ दिया कुमारी के खिलाफ है पार्टी इसके सिवा किसी को भी अगर टिकट देगी तो कार्यकर्ता भाजपा के साथ खड़ा नजर आएगा
बाईट-01 घनश्याम सिंह
सदस्य, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.