नागौर. मुंबई से नागौर आए झुंझुनू के बुहाना निवासी एक बुजुर्ग की गुरुवार को नागौर बस स्टैंड पर मौत हो गई. बस स्टैंड पर अचेत हालत में मिले बुजुर्ग को देखकर वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई और रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. काफी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखने पर रोडवेज के अधिकारियों ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. शव को 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर बुजुर्ग की शिनाख्त झुंझुनू के बुहाना निवासी गजराज सिंह के रूप में हुई.
पढ़ेंः कोरोना संकट में नहीं मिली दिव्यांगों को आर्थिक मदद, आयुक्त ने जारी किया रिमाइंडर नोटिस
साथ ही बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना कर दी गई है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. प्रारंभिक तौर पर यहीं पता चला है कि बुजुर्ग मुंबई से नागौर आया था और झुंझुनू जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था. परिजनों के आने के बाद पुलिस को कुछ और जानकारी मिलने की उम्मीद है.
फिलहाल बुजुर्ग की मौत के पुख्ता कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफतौर पर कुछ कहा जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि कोरोना संबंधी जांच के लिए भी सैंपल लेकर भिजवाए जाएंगे.