ETV Bharat / state

रोडवेज बस स्टैंड पर मिला वृद्ध का शव, मुंबई से नागौर आया था झुंझुनू निवासी बुजुर्ग

नागौर के रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार को एक बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को घटना की सूचना दी है. झुंझुनू के बुहाना का रहने वाला यह बुजुर्ग मुंबई से आया था और झुंझुनू की बस का इंतजार कर रहा था.

nagaur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  रोडवेज बस स्टैंड पर शव,  नागौर की खबर
मिला बुजुर्ग का शव
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:08 PM IST

नागौर. मुंबई से नागौर आए झुंझुनू के बुहाना निवासी एक बुजुर्ग की गुरुवार को नागौर बस स्टैंड पर मौत हो गई. बस स्टैंड पर अचेत हालत में मिले बुजुर्ग को देखकर वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई और रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. काफी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखने पर रोडवेज के अधिकारियों ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.

रोडवेज बस स्टैंड पर मिला बुजुर्ग का शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. शव को 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर बुजुर्ग की शिनाख्त झुंझुनू के बुहाना निवासी गजराज सिंह के रूप में हुई.

पढ़ेंः कोरोना संकट में नहीं मिली दिव्यांगों को आर्थिक मदद, आयुक्त ने जारी किया रिमाइंडर नोटिस

साथ ही बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना कर दी गई है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. प्रारंभिक तौर पर यहीं पता चला है कि बुजुर्ग मुंबई से नागौर आया था और झुंझुनू जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था. परिजनों के आने के बाद पुलिस को कुछ और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

फिलहाल बुजुर्ग की मौत के पुख्ता कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफतौर पर कुछ कहा जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि कोरोना संबंधी जांच के लिए भी सैंपल लेकर भिजवाए जाएंगे.

नागौर. मुंबई से नागौर आए झुंझुनू के बुहाना निवासी एक बुजुर्ग की गुरुवार को नागौर बस स्टैंड पर मौत हो गई. बस स्टैंड पर अचेत हालत में मिले बुजुर्ग को देखकर वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई और रोडवेज के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. काफी देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं दिखने पर रोडवेज के अधिकारियों ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.

रोडवेज बस स्टैंड पर मिला बुजुर्ग का शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो बुजुर्ग की मौत हो चुकी थी. शव को 108 एम्बुलेंस की मदद से राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर बुजुर्ग की शिनाख्त झुंझुनू के बुहाना निवासी गजराज सिंह के रूप में हुई.

पढ़ेंः कोरोना संकट में नहीं मिली दिव्यांगों को आर्थिक मदद, आयुक्त ने जारी किया रिमाइंडर नोटिस

साथ ही बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना कर दी गई है. परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. प्रारंभिक तौर पर यहीं पता चला है कि बुजुर्ग मुंबई से नागौर आया था और झुंझुनू जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था. परिजनों के आने के बाद पुलिस को कुछ और जानकारी मिलने की उम्मीद है.

फिलहाल बुजुर्ग की मौत के पुख्ता कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफतौर पर कुछ कहा जा सकता है. वहीं बताया जा रहा है कि कोरोना संबंधी जांच के लिए भी सैंपल लेकर भिजवाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.