नागौर. जिले में एक नाबालिग लड़की के अपहरण के 8 दिन बीत जाने पर भी लड़की का पता नहीं चलने पर नागौर दलित संगठनों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में लड़की का जल्द से जल्द पता लगाने की मांग की गई है. जिला पुलिस अधीक्षक से दलित संगठनों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
सदर थाने में बालिका के परिजनों ने 30 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट में बताया गया, कि बालिका अपने घर से कोचिंग के लिए निकली थी. जिसके बाद वह ना तो कोचिंग सेंटर पहुंची और ना ही घर वापस लौटी. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. आखिरकार गांव में तलाश करने के बाद पता चला, कि गांव का युवक ओम प्रकाश प्रजापत गांव से गायब है.
यह भी पढ़ें. नागौरः सरपंच से मारपीट के मामले में आनंदपाल का भाई और चाचा सहित 4 आरोपी बरी
जिसके बाद लड़की के परिजनों ने ओमप्रकाश सहित अन्य 2 युवकों पर अगवा करने का आरोप लगाते हुए सदर थाने में लिखित में रिपोर्ट दी. सदर थाना पुलिस ने धारा 363, धारा 366, एसस-एसटी एक्ट और पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें. नागौर में प्रथम चरण के पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, मतदान दल रवाना
वहीं लड़की की बरामदगी नहीं होने पर नागौर दलित समाज से जुड़े विभिन्न संगठनों ने और अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ नागौर के पदाधिकारियों ने नागौर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. विकास पाठक और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बालिका को जल्द से जल्द दस्तयाब करने की मांग की है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.