नागौर. जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. हर दिन के साथ हालात खराब हो रहे हैं. जिले में शनिवार को 226 नए मरीज मिले हैं. साथ ही संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में 4 मौतें हुई थीं और 117 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. वहीं, एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1389 तक पहुंच गई है.
जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 13242 तक पहुंच चुका है. वहीं 11729 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. वहीं जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिलेवासियों का आह्वान किया है कि अब कोरोना खतरनाक रूप ले चुका है. अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य काम, मौज-मस्ती, शादी की दावत में जाना स्वयं और परिवार की जान खतरे में डालने के समान है.
पढ़ें: नागौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर
ऐसे में वीकेंड कर्फ्यू को पूर्ण सफल बनाने के लिए गाइडलाइन की पालना. इसके अलावा जिले के हाइवे पर नाकाबदी करते हुए जिले में सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू रहेगा. इस अवधि में अति आवश्यक सेवाएं, अस्पताल आने-जाने, बैंकिंग सेवाएं, टीकाकरण, औद्योगिक और निर्माण संबंधी गतिविधियां, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड से आने-जाने के अलावा अन्य आवागमन बंद रहेगा.
साथ ही जिले से दूसरे जिले में निजी वाहनों की ओर से मेडिकल इमरजेंसी और अन्य अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर कोई यात्रा अनुमत नहीं होगी. साथ ही जेएलएन अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि अभी मरीजों के लिए सबसे बड़ी आवश्यकता बेड और ऑक्सीजन है.