ETV Bharat / state

Crime In Kuchamancity : ऑनलाइन गेम का लालच दिखाकर 28 लाख की धोखाधड़ी का आरोपी बीकानेर से गिरफ्तार - कुचामनसिटी न्यूज

28 लाख रूपए की धोखाधड़ी के प्रकरण में नागौर की मेड़ता थाना पुलिस की ओर से प्रभावी कार्रवाई की गई है. ऑनलाइन गेम का लालच दिखाकर 28 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी को पुलिस ने बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है.

Crime In Kuchamancit
ऑनलाइन गेम का लालच दिखाकर 28 लाख की धोखाधड़ी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2023, 10:09 PM IST

कुचामनसिटी. मेड़तारोड थाना पुलिस ने 28 लाख रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को बीकानेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रूपए दोगुना करने का झांसा देकर परिवादी को फन गेम्स खेलने हेतु उत्प्रेरित किया तथा अलग-अलग किस्तों में कुल 28 लाख 63 हजार 554 रूपए हड़प लिए. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बीकानेर जिले के नायकों का मोहल्ला चौखुंटी फाटक निवासी भवानी शंकर मोदी के रूप में हुई है.

पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर सुमित कुमार और वृताधिकारी मेड़ता शहर नूर मोहम्मद के सुपरविजन में मेड़तारोड थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मय टीम की ओर से इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की गई. इसके तहत नामजद आरोपी भवानी शंकर को बीकानेर से दस्तयाब कर बाद में अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें : Nagaur Crime News : भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार

ये था मामला : थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामदेवाराम सोनी पुत्र अमरचंद सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी ओडिन्ट हाल डारा की ढाणी पोलास ने रिपोर्ट पेश की कि अहमदाबाद के पवन कुमार ने उनसे कहा कि वो उक्त फन गेम्स का प्रोपराइटर है. ये उसकी ओर से ही संचालित किए जाते हैं. यह एक कम्पनी है जो गेम खिलाती है. उसने पीड़ित को बताया कि वह उसमें रुपये इन्वेस्टमेन्ट करेगा तो लाभ ही होगा. तब परिवादी ने दिनांक 23 अगस्त 2022 को 500 रूपए पवन खत्री के फोन पे नम्बर पर डाले, तब उसने मोबाइल से परिवादी के मोबाइल पर एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा और साथ में पासवर्ड व युजर आईडी भी भेजे. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि इसे डालकर खोल लेना व गेम खेलना. इसके बाद परिवादी के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप कॉल. कॉल पर शख्स ने अपना नाम भवानी शंकर मोदी निवासी बीकानेर बताया. उसने भी इसी फन गेम्स के बारे में बताया और 70 से 80 प्रतिशत लाभांश होना बताया. इस प्रकार अभियुक्त संख्या 2 के खाते में भी परिवादी ने कुल 12 लाख 388 रूपए भेजे. परिवादी से दोनों अभियुक्तों ने कुल 28 लाख 63 हजार 554 रुपए रूपए डबल करने के रूप में ले लिए. पुलिस ने आरोपी भवानी शंकर मोदी को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है.

कुचामनसिटी. मेड़तारोड थाना पुलिस ने 28 लाख रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को बीकानेर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रूपए दोगुना करने का झांसा देकर परिवादी को फन गेम्स खेलने हेतु उत्प्रेरित किया तथा अलग-अलग किस्तों में कुल 28 लाख 63 हजार 554 रूपए हड़प लिए. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान बीकानेर जिले के नायकों का मोहल्ला चौखुंटी फाटक निवासी भवानी शंकर मोदी के रूप में हुई है.

पुलिस अधीक्षक नागौर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर सुमित कुमार और वृताधिकारी मेड़ता शहर नूर मोहम्मद के सुपरविजन में मेड़तारोड थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मय टीम की ओर से इस मामले में प्रभावी कार्रवाई की गई. इसके तहत नामजद आरोपी भवानी शंकर को बीकानेर से दस्तयाब कर बाद में अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ें : Nagaur Crime News : भाई की हत्या का बदला लेने के लिए युवक पर चढ़ाई गाड़ी, तीन गिरफ्तार

ये था मामला : थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामदेवाराम सोनी पुत्र अमरचंद सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी ओडिन्ट हाल डारा की ढाणी पोलास ने रिपोर्ट पेश की कि अहमदाबाद के पवन कुमार ने उनसे कहा कि वो उक्त फन गेम्स का प्रोपराइटर है. ये उसकी ओर से ही संचालित किए जाते हैं. यह एक कम्पनी है जो गेम खिलाती है. उसने पीड़ित को बताया कि वह उसमें रुपये इन्वेस्टमेन्ट करेगा तो लाभ ही होगा. तब परिवादी ने दिनांक 23 अगस्त 2022 को 500 रूपए पवन खत्री के फोन पे नम्बर पर डाले, तब उसने मोबाइल से परिवादी के मोबाइल पर एक लिंक व्हाट्सएप पर भेजा और साथ में पासवर्ड व युजर आईडी भी भेजे. आरोपी ने पीड़ित से कहा कि इसे डालकर खोल लेना व गेम खेलना. इसके बाद परिवादी के मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप कॉल. कॉल पर शख्स ने अपना नाम भवानी शंकर मोदी निवासी बीकानेर बताया. उसने भी इसी फन गेम्स के बारे में बताया और 70 से 80 प्रतिशत लाभांश होना बताया. इस प्रकार अभियुक्त संख्या 2 के खाते में भी परिवादी ने कुल 12 लाख 388 रूपए भेजे. परिवादी से दोनों अभियुक्तों ने कुल 28 लाख 63 हजार 554 रुपए रूपए डबल करने के रूप में ले लिए. पुलिस ने आरोपी भवानी शंकर मोदी को बीकानेर से गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.