नागौर. CPI(M) ने बुधवार को डीडवाना में प्रदर्शन किया. घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों का 6 महीने का बिजली बिल माफ करवाने को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा.
कोरोना काल में घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों के बिजली बिल माफ का मुद्दा अब जोर पकड़ रहा है. डीडवाना में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने छह महीने का बिजली का बिल माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा. कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किसान विश्राम गृह में बैठक की. बैठक में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन और इसके बाद की समस्याओं पर चर्चा की गई.
पढ़ें: कोटा: माकपा कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन के तहत दी गिरफ्तारी
इस बैठक में छह सूत्रीय मांगों का एक पत्र तैयार किया गया. CPI(M) के जिला सचिव भागीरथ यादव ने कहा कि अगर सरकार इन मांगों पर गौर नहीं करती है तो कोरोना काल के बाद आमजन को साथ लेकर सड़क पर उतरेंगे और सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज किया जाएगा.
इन 6 मांगों को लेकर CPI(M) ने ज्ञापन सौंपा
- घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही किसानों के छह महीने के बिजली के बिल माफी की मांग.
- वीसीआर भरने के नाम पर किसानों को परेशान नहीं करने की मांग.
- मनरेगा श्रमिकों को साल में 200 दिन रोजगार देने की मांग.
- सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों का निजीकरण बंद करने की मांग.
- नई शिक्षा नीति की कमियों को दूर करने.
- प्रदेश में टोल वसूली पर पूरी तरह रोक लगाने की मांग.