मकराना (नागौर). यूपी के हाथरस में लड़की के साथ हुई दरिंदगी के विरोध में सोमवार को प्रदेश भर में कांग्रेस की तरफ से मौन प्रदर्शन किया गया. मकराना में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने घटना के विरोध में रैली निकालते हुए मकराना उपखण्ड अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए नारेबाजी की. एनएसयूआई के महासचिव मुकेश मेघवाल ने कहा कि दलितों पर जिस प्रकार से यूपी में अत्याचार हो रहे है वह असहनीय है. जबकि केन्द्र एवं यूपी की सरकारें दलितों के हितों को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे जो मात्र ढकोसले ही साबित हो रहे हैं.
पढ़ें: उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का गला घोंट रही योगी सरकार: डोटासरा
सीकर के दांतारामगढ़ में भी प्रदर्शन...
दांतारामगढ़ के खाटूश्यामजी में भी हाथरस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस सेवादल ने रैली निकाली. रैली के दौरान तख्तियों पर नारे लिखे हुए थे कि हाथरस की पीड़िता का न्याय दो, आरोपियों को फांसी दो. पूर्व कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष श्याम सुन्दर पूनिया ने कहा कि हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय दलित युवती के साथ हुई बर्बरता और हैवानियत इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है.
बीकानेर में भीम आर्मी का प्रदर्शन...
बीकानेर में भीम आर्मी के साथ अन्य दलित संगठनों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. भीम आर्मी ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि दलित समाज की एक बच्ची के साथ बर्बरतापूर्वक हुई घटना पर वहां की सरकार चुप है और आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है.
पढ़ें: हनुमानगढ़ में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो वायरल, सामने आई पुलिस की लापरवाही
बाड़ी (धौलपुर) में भी आरोपियों को सजा दिलाने की मांग...
दलित युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या को लेकर जिले भर में भारी आक्रोश देखा गया. सोमवार को बाड़ी उपखंड पर दलित समाज के सैकड़ों महिला और पुरुषों ने अम्बेडकर सर्किल से हाथो में तख्तियां लेकर कस्बे के मुख्य बाजारों में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाल कर एसडीएम कार्यालय के सामने धरना दिया और आरोपियों को फांसी देने की मांग की.
श्रीगंगानगर में भी प्रदर्शन...
श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में स्वाभिमान बचाओ संघर्ष समिति ने हाथरस घटना के विरोधस्वरूप और आरोपियों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर सोमवार शाम को विशाल मशाल जुलूस निकाला. वहीं, समिति ने मंगलवार दोपहर 1 बजे बाजार बंद करने की घोषणा की है.
अजमेर में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन...
हाथरस मामले को लेकर अजमेर में देहात जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया और पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद महमूद खान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी पर चढ़ाने की मांग की.