नागौर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बजट भाषण के दौरान नागौर में शिक्षा के विकास की कई घोषणाएं की. इनमें कुचेरा में नए महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. साथ ही मेड़ता सिटी और लाडनूं में राजकीय कन्या महाविद्यालय खोले जाएंगे. वहीं, जायला, नावां और लाडनूं में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. राजस्थान सरकार के उपमुख्य सचेतक और नावां विधायक महेन्द्र चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बही है. जिसमें नावां विधासभा क्षेत्र को दस और नावां शहर को चार नई सौगातें मिली.
नावां में रीको इण्डस्ट्रीयल एरिया बनाने की घोषणा की गई. नावां में पॉलिटेक्निक कॉलेज और पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है. निकटवर्ती ग्राम पांचोता की पहाड़ियों के बीच में स्थित संतों की तपों भूमि कुण्ड स्थल को भी कई वर्षों से पर्यटन स्थल बनाने की मांग चल रही थी. इस बार सरपंच संघ बनने के बाद से यह मांग पूर्ण जोर पर आ गई. सरंपच संघ की ओर से कई बार विधायक और सरकार से यह मांग की गई लेकिन बजट में कुण्ड स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की गई. पांचोता कुण्ड स्थल पर पानी का भराव हो जाने के बाद यहां आस-पास के गांवों से हजारों लोग भ्रमण और दर्शन के लिए आते हैं.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Budget 2021: प्रदेश में नहीं होने जा रहे मध्यावधि चुनाव, जादूगरी से करूंगा घोषणाएं पूरी: अशोक गहलोत
पहाड़ियों के बीच हरा भरा मनोहर वातावरण और वातावरण और नहाने के लिए सुंदर कुण्ड यहां के सौंदर्य के चार चांद लगाता है. कुण्ड स्थल के पास ही प्राचीन गोपालदासजी महाराज का मंदिर भी स्थित है, जहां दर्जनों संतों ने तपस्या की है. वर्तमान में हरिदास महाराज मंदिर की सेवा सुश्रुषा कर रहे हैं. यह मंदिर भी क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केन्द्र है. बजट में पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा के बाद लोगों में इसे लेकर काफी खुशी नजर आ रही है.
उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने जताई खुशी
बजट 2021 में कुचामन सिटी को चार सौगात मिलने के बाद शहर के ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर लॉयन्स सर्किल पर पटाखे फोड़ खुशी का इजहार किया गया. कार्यकर्ताओं ने यहां पर जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान सरकार में उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी का आभार व्यक्त किया है. इस मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुतेंद्र सारस्वत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कुचामन और नावा को इस बजट में बहुत दिया है और इतिहास में पहली बार कई बार नावा कुचामन का बजट में नाम लिया गया. पिछले कई सालों से कुचामन की जनता कई मांगों को लेकर तरस रही थी. जिनको आज बजट में मुख्यमंत्री की ओर से पूरी की गई.
कांग्रेसियों में खुशी की लहर
वहीं नगर पालिका चेयरमैन आसिफ खान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की जनता को कई सौगातें दी है. यह बजट आम जनता का बजट है. नावां शहर को बजट में चार सौगातें मिलने के साथ ही विधानसभा क्षेत्र को कुल दस सौगातें मिली है. जिसमें कुचामन सिटी में उप जिला परिवहन कार्यालय, कुचामन में अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय, कुचामन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कुचामन में एडीजे कैंप कोर्ट, कुचामन में ट्रॉमा सेन्टर और चितावा को उपतहसील बनाने की भी घोषणा में आमजन में खुशी की लहर चल गई. बजट में एक साथ दस सौगातें मिलने से लोगों ने अपने विधायक की जय जयकार शुरू कर दी. उससे हर वर्ग में खुशी साफ तौर पर देखी जा रही है. इस मौके पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें. Rajasthan Budget 2021: अगले दो साल में 50 हजार नौकरियों की घोषणा, समान पात्रता परीक्षा का भी एलान
कुचामन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय खोला जाएगा. लाडनूं में अपर जिला न्यायालय और सेशन कोर्ट खोले जाएंगे. साथ ही कुचामन सिटी में कैंप कोर्ट खोले जाएंगे. चितावा में नई उप तहसील खोली जाएगी.
डेगाना में रेल फाटक पर आरओबी का निर्माण करवाया जाएगा. लाडनूं, मकराना में आधुनिक रोडवेज बस स्टैंड बनाया जाएगा. कृषि जिंसों के विकास के लिए नागौर में मिनी फूड पार्क विकसित किया जाएगा. परबतसर और लाडनूं में गौण मंडी बनाया जाना प्रस्तावित है. नावां में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय खोला जाएगा. कुचामन में उप जिला परिवहन कार्यालय खोला जाएगा.