ETV Bharat / state

नागौर: बंदर ने बच्चे पर किया हमला, घायल

नागौर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. मारोठ गांव में बंदर के हमले में एक बच्चा छत से गिर गया. छत से गिरने पर बच्चा गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद कुचामन रेफर किया.

author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:30 PM IST

rajasthan news,  monkey attack,  monkey attack in nagaur,  Child seriously injured in monkey attack
बंदर के हमले में छत से गिरा बच्चा

नागौर. मारोठ गांव में बुधवार को एक बच्चे पर बंदर ने हमला कर दिया. बंदर के हमले से बचने के चक्कर में बच्चा छत से गिर गया. छत से गिरने के कारण बच्चे के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को कुचामन रेफर कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन बंदरों के हमले बढ़ रहे हैं. लेकिन प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. घटना नावां उपखंड के मारोठ गांव की है.

छत से गिरने से बच्चा गंभीर घायल

मारोठ गांव में इन दिनों बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. बंदरों के हमले की घटनाएं बढ़ने से अब आमजन घर की छत पर जाने या घर से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं. बुधवार को अपने घर की छत पर गए एक बच्चे पर बंदर ने हमला कर दिया. इस दौरान बच्चे ने बंदर से बचने की कोशिश की और छत से गिर गया. छत से गिरने के कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में मारोठ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए. जहां से बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए कुचामन रेफर कर दिया.

पढ़ें: नागौर: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार पर पलट गया अनियंत्रित ट्रेलर

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बंदरों के हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गांव की महिलाएं और बच्चे अकेले घर की छत पर जाने या बाजार जाने से भी कतराने लगे हैं. ग्राम पंचायत प्रशासन के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों, नावां एसडीएम और डीडवाना एडीएम तक सभी को गुहार लगाकर बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है.

नागौर. मारोठ गांव में बुधवार को एक बच्चे पर बंदर ने हमला कर दिया. बंदर के हमले से बचने के चक्कर में बच्चा छत से गिर गया. छत से गिरने के कारण बच्चे के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को कुचामन रेफर कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि आए दिन बंदरों के हमले बढ़ रहे हैं. लेकिन प्रशासन कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा है. घटना नावां उपखंड के मारोठ गांव की है.

छत से गिरने से बच्चा गंभीर घायल

मारोठ गांव में इन दिनों बंदरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. बंदरों के हमले की घटनाएं बढ़ने से अब आमजन घर की छत पर जाने या घर से बाहर निकलने से भी कतराने लगे हैं. बुधवार को अपने घर की छत पर गए एक बच्चे पर बंदर ने हमला कर दिया. इस दौरान बच्चे ने बंदर से बचने की कोशिश की और छत से गिर गया. छत से गिरने के कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे के हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद बच्चे को आनन-फानन में मारोठ अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए. जहां से बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए कुचामन रेफर कर दिया.

पढ़ें: नागौर: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार पर पलट गया अनियंत्रित ट्रेलर

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बंदरों के हमले की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गांव की महिलाएं और बच्चे अकेले घर की छत पर जाने या बाजार जाने से भी कतराने लगे हैं. ग्राम पंचायत प्रशासन के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों, नावां एसडीएम और डीडवाना एडीएम तक सभी को गुहार लगाकर बंदरों के आतंक से छुटकारा दिलाने की मांग कर चुके हैं. लेकिन फिलहाल कोई नतीजा नहीं निकला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.