ETV Bharat / state

CM गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, नागौर के जनप्रतिनिधियों और कार्मिकों के साथ ही मीटिंग - Corona Virus News Nagaur

सोमवार को स्वायत्त शासन विभाग के अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली. इस दौरान कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई.

Chief Minister Ashok Gehlot, कोरोना वायरस न्यूज नागौर
मुख्यमंत्री गहलोत ने ली बैठक
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 6:16 PM IST

मकराना (नागौर). कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वायत्त शासन विभाग के अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक ली. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों एवं कार्मिकों की ओर से लॉकडाउन के तहत किये गए कार्यों को लेकर इनकी प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी प्रकार से कार्य करने की बात कही.

वीसी में मकराना नगर परिषद के पार्षद सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से अधिकारी एवं कार्मिकों की ओर से अपनी ड्यूटी निभाई गई है, वह सराहनीय हैं. इन्ही प्रयासों के कारण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोके जाने में हमें सफलता मिल पाई हैं. कोरोना वायरस की जांच में गति लाई गई. प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाए जाने का कार्य सरकार की ओर से किया गया.

इसी के साथ सीएम गहलोत ने बताया, विदेशों में फंसे प्रदेश के नागरिकों को सकुशल लाने के लिये भी सरकार ने सार्थक प्रयास किए. सरकार अपनी ओर से लगातार कोरोना से बचाव हेतु सार्थक प्रयास कर रही है. वहीं, मकराना के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत एवं नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने वीसी में सीएम के समक्ष मकराना क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं रखी. साथ ही स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी.

पढ़ें- उदयपुर की महिला समेत 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 464

इस मौके पर मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, आयुक्त संतलाल मक्कड़, कार्यालय सहायक बाबू अशफाक हुसैन, सफाई निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, हीरालाल, गोविन्द स्वामी मौजूद रहे.

मकराना (नागौर). कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए, प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से स्वायत्त शासन विभाग के अधीन कार्यरत अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक ली. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों एवं कार्मिकों की ओर से लॉकडाउन के तहत किये गए कार्यों को लेकर इनकी प्रशंसा करते हुए आगे भी इसी प्रकार से कार्य करने की बात कही.

वीसी में मकराना नगर परिषद के पार्षद सहित जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए. सीएम गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में जिस प्रकार से अधिकारी एवं कार्मिकों की ओर से अपनी ड्यूटी निभाई गई है, वह सराहनीय हैं. इन्ही प्रयासों के कारण क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोके जाने में हमें सफलता मिल पाई हैं. कोरोना वायरस की जांच में गति लाई गई. प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाए जाने का कार्य सरकार की ओर से किया गया.

इसी के साथ सीएम गहलोत ने बताया, विदेशों में फंसे प्रदेश के नागरिकों को सकुशल लाने के लिये भी सरकार ने सार्थक प्रयास किए. सरकार अपनी ओर से लगातार कोरोना से बचाव हेतु सार्थक प्रयास कर रही है. वहीं, मकराना के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत एवं नगर परिषद की सभापति समरीन भाटी ने वीसी में सीएम के समक्ष मकराना क्षेत्र की विभिन्न समस्याएं रखी. साथ ही स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की ओर से किये जा रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी दी.

पढ़ें- उदयपुर की महिला समेत 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 464

इस मौके पर मकराना उपखण्ड अधिकारी सैय्यद शीराज अली जैदी, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, आयुक्त संतलाल मक्कड़, कार्यालय सहायक बाबू अशफाक हुसैन, सफाई निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, हीरालाल, गोविन्द स्वामी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.