नागौर. शहर में बीते मंगलवार को ताऊसर रोड पर हाउसिंग बोर्ड इलाके से चेनार सरपंच योगेश सोलंकी की गाड़ी को रूकवाकर अपहरण करने की खबर ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है. अपहरण को पूरे फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया.
पहले सरपंच की गाड़ी को एक अन्य गाड़ी ने टक्कर मारी. उसके बाद सरपंच और उनके एक साथी को गाड़ी में डालकर कुछ लोग ले जाते हुए नजर आए. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
मामले की सूचना मिलने पर नागौर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे जिले में नाकाबंदी कर मामले की जानकारी में जुट गई है. जिसके बाद पता चला कि सरपंच को रेंज अजमेर आईजी की स्पेशल टीम ने किसी मामले में पूछताछ के किए उठाया गया है. रेंज आईजी अजमेर के सभी अफसर सिविल ड्रेस में थे. जिसके कारण लोगों को पूरी घटना अपहरण की लगी.
बता दें कि अजमेर रेंज IG की स्पेशल पुलिस टीम चेनार सरपंच को क्रिकेट सट्टा मामले में संलिप्त होने के मद्देनजर ऑफिस में पूछताछ के लिए बुला रही थी. बार-बार बुलाने के बाद भी सरपंच के हाजिर नहीं होने पर मंगलवार शाम आईजी टीम के सदस्य खुद नागौर पहुंचे. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए सरपंच योगेश सोलंकी और उसके साथ पंकज भाटी नाम के युवक को अपनी कार में बैठा लिया. इस पूरे मामले में नागौर पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई. अब मामले में नागौर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है.