नागौर. जिले के सुरपालिया बाईपास पर बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार की सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में मृतक तीनों व्यक्ति अध्यापक थे और घायल भी अध्यापक हैं. बता दें कि सभी जोधपुर से गमी में शामिल होने झुंझुनू गए थे और वापस लौटते समय उनकी कार सुरपालिया बाईपास पर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई.
पुलिस के अनुसार सुरपालिया बाईपास पर एक कार और टैंकर की टक्कर हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल जेताराम, चेताराम और विनोद कुमावत की मौत हो गई. ये सभी जोधपुर जिले में ओसियां के रहने वाले थे. इस हादसे में हड़मान और खेमाराम गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची सुरपालिया थाना पुलिस ने घायलों को पहले कानूता अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को नागौर के जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. उसके बाद दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें- उदयपुरः दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, 12 घायल
सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर सुरपालिया थाना पुलिस के साथ ही जायल वृत्ताधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को डेह गांव के अस्पताल में रखवाया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.