कुचामन सिटी. डीडवाना के ग्राम दूदोली के पास सोमवार को एक स्कूल बस और बाइक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि हादसे के दौरान बाइक के पीछे बैठा दूसरा युवक जख्मी हो गया. जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव को सौंप दिया गया.
पुलिस की ओर से बताया गया कि सोमवार को एक निजी स्कूल की दूदोली गांव के पास बाइक से टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार नंदकिशोर जाट की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक रमेश जांगिड़ गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका फिलहाल उपचार चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - Road Accident in Baran : डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, परिजनों ने मोर्चरी के बाहर किया हंगामा
इसे भी पढ़ें - Rajasthan : तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही क्रूजर को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, 9 घायलवहीं, पुलिस ने बताया कि गनीमत रही कि इस हादसे में स्कूल बस में सवार बच्चों को कुछ नहीं हुआ. वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
इसे भी पढ़ें - Road Accident In Rajasthan : सांवरिया जी दर्शन के लिए जा रही यात्रियों से भरी बस ट्रेलर से टकराई, हादसे में चार की मौत, 18 घायल