ETV Bharat / state

नागौर में दबंग पड़ोसियों ने दलित की झोपड़ी जलाई, सारा सामान जलकर खाक

नागौर के रामसिया गांव में दबंगों ने एक दलित की झोपड़ी जला दी. जिससे झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

Nagore news, दलित की झोपड़ी जलाई
नागौर में दबंगों ने दलित की झोपड़ी जलाई
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 5:18 PM IST

नागौर. गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के रामसिया गांव में कुछ दबंगों ने एक दलित का घर जला दिया. आगजनी में 60 हजार नगद, सोने चांदी के आभूषण और कपड़ों सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है आग रास्ते के विवाद में लगाई गई है.

घटना को लेकर पुलिस को पीड़ित परिवार की ओर से रिपोर्ट भी दी गई है. मामला सामने आया कि पीड़ित का उसके पड़ोसियों के साथ खेत के रास्ते सहित अन्य जमीन विवाद चल रहा है. रघुनाथ पुत्र बक्साराम मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार को वह किसी काम से मकराना गया हुआ था. उसकी पत्नी बच्चों सहित झोपड़े से दूरी पर बाड़े में पशुओं को चारा पानी देने के लिए गई थी. इस दौरान मौका पाकर पड़ोसियों ने उसके झोपड़े में आग लगा दी.

Nagore news, दलित की झोपड़ी जलाई
झोपड़ी में लगी आग

अचानक आग की लपटों को उड़ता देखकर पत्नी चिल्लाई और ढाणी के लोगों को मौके पर बुलाया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना पर पहुंची दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक झोपड़े में रखा सामान जलकर खाक हो गया.

यह भी पढ़ें. अजमेर : नशीली दवाओं का सौदागर श्यामसुंदर मूंदड़ा गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि पहले भी खेत के पड़ोसी मनोहर सिंह पुत्र शंभू सिंह और गोकुल सिंह पुत्र मागसिंह सहित चार पांच अन्य ने धमकी दी थी कि समय रहते यहां से जगह नहीं छोड़कर गए तो जिंदा जला देंगे. गच्छीपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नागौर. गच्छीपुरा थाना क्षेत्र के रामसिया गांव में कुछ दबंगों ने एक दलित का घर जला दिया. आगजनी में 60 हजार नगद, सोने चांदी के आभूषण और कपड़ों सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है आग रास्ते के विवाद में लगाई गई है.

घटना को लेकर पुलिस को पीड़ित परिवार की ओर से रिपोर्ट भी दी गई है. मामला सामने आया कि पीड़ित का उसके पड़ोसियों के साथ खेत के रास्ते सहित अन्य जमीन विवाद चल रहा है. रघुनाथ पुत्र बक्साराम मेघवाल ने बताया कि शुक्रवार को वह किसी काम से मकराना गया हुआ था. उसकी पत्नी बच्चों सहित झोपड़े से दूरी पर बाड़े में पशुओं को चारा पानी देने के लिए गई थी. इस दौरान मौका पाकर पड़ोसियों ने उसके झोपड़े में आग लगा दी.

Nagore news, दलित की झोपड़ी जलाई
झोपड़ी में लगी आग

अचानक आग की लपटों को उड़ता देखकर पत्नी चिल्लाई और ढाणी के लोगों को मौके पर बुलाया. मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना पर पहुंची दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक झोपड़े में रखा सामान जलकर खाक हो गया.

यह भी पढ़ें. अजमेर : नशीली दवाओं का सौदागर श्यामसुंदर मूंदड़ा गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि पहले भी खेत के पड़ोसी मनोहर सिंह पुत्र शंभू सिंह और गोकुल सिंह पुत्र मागसिंह सहित चार पांच अन्य ने धमकी दी थी कि समय रहते यहां से जगह नहीं छोड़कर गए तो जिंदा जला देंगे. गच्छीपुरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.