ETV Bharat / state

Mika Singh in Khivsar: बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह पहुंचे नागौर, खींवसर फोर्ट में की शो की फाइनल शूटिंग - Mika ki Shadi

नागौर के खींवसर फोर्ट में सिंगर मीका सिंह अपने रियलिटी शो स्वयंवर "मीका दी वोटी " की फाइनल शूटिंग पूरी करने के लिए पहुंचे. इस बीच मीका ने अपने फैन्स के साथ जमकर (Mika Singh Visited Fort in Khivsar) एन्जॉय किया.

Mika Singh Visited Khivsar
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह पहुंचे नागौर
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 8:31 AM IST

नागौर. जिले के खींवसर में शनिवार को बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh Visits Fort in Khivsar) पहुंचे. मीका सिंह अपने रियलिटी शो यानि स्वयंवर "मीका दी वोटी " की फाइनल शूटिंग पूरी करने के लिए खीवसर फोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान वह फोर्ट से सेंड ड्यून्स विलेज भी गए. मीका की जिले में होने की खबर सुनते हि उनके प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फोर्ट के बाहर पूरी रात इक्क्ठा (Bollywood Singer Mika Singh In Nagaur) रहे.

रियलिटी शो की शूटिंग पूरे होने के बाद मीका सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया. शो की फाइनल शूटिंग के बाद फोर्ट में आतिशबाजी भी की गई. मीका के शो- मीका दी वोटी का प्रसारण 19 जून से निजी चैनल पर किया जाएगा. खींवसर फोर्ट में शूटिंग के लिए रेत के टीलों में शानदार सेट लगाए गए हैं. मीका सिंह इस दौरान अपने फैन्स के साथ जेल अप होते भी दिखे. फोर्ट से बाहर आते समय कुछ फैंस ने मीका सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ सेल्फी (bollywood Singer Mika Singh In Nagaur ) भी ली. अगर शो की बात करें तो इस रियलिटी शो में मीका सिंह शादी नही करेंगे. शो के फिनाले में मीका सिंह की बस सगाई ही दिखाई जाएगी.

पढ़ें. जन्मदिन पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे गायक मीका सिंह, अपने टीवी शो की सफलता के लिए मांगी दुआएं

मीका की सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम किया गया. उनकी सिक्योरिटी के लिए उनके निजी बॉडीगार्ड्स, खींवसर पुलिस और बड़ी तादाद में जवान तैयार रहे. सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो, इस लिए रात भर पुलिस अलर्ट रही.

नागौर. जिले के खींवसर में शनिवार को बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh Visits Fort in Khivsar) पहुंचे. मीका सिंह अपने रियलिटी शो यानि स्वयंवर "मीका दी वोटी " की फाइनल शूटिंग पूरी करने के लिए खीवसर फोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान वह फोर्ट से सेंड ड्यून्स विलेज भी गए. मीका की जिले में होने की खबर सुनते हि उनके प्रशंसक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फोर्ट के बाहर पूरी रात इक्क्ठा (Bollywood Singer Mika Singh In Nagaur) रहे.

रियलिटी शो की शूटिंग पूरे होने के बाद मीका सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया. शो की फाइनल शूटिंग के बाद फोर्ट में आतिशबाजी भी की गई. मीका के शो- मीका दी वोटी का प्रसारण 19 जून से निजी चैनल पर किया जाएगा. खींवसर फोर्ट में शूटिंग के लिए रेत के टीलों में शानदार सेट लगाए गए हैं. मीका सिंह इस दौरान अपने फैन्स के साथ जेल अप होते भी दिखे. फोर्ट से बाहर आते समय कुछ फैंस ने मीका सिंह को उनके जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके साथ सेल्फी (bollywood Singer Mika Singh In Nagaur ) भी ली. अगर शो की बात करें तो इस रियलिटी शो में मीका सिंह शादी नही करेंगे. शो के फिनाले में मीका सिंह की बस सगाई ही दिखाई जाएगी.

पढ़ें. जन्मदिन पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे गायक मीका सिंह, अपने टीवी शो की सफलता के लिए मांगी दुआएं

मीका की सिक्योरिटी का पुख्ता इंतजाम किया गया. उनकी सिक्योरिटी के लिए उनके निजी बॉडीगार्ड्स, खींवसर पुलिस और बड़ी तादाद में जवान तैयार रहे. सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक ना हो, इस लिए रात भर पुलिस अलर्ट रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.