नागौर/चूरू. प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आठ महीने के कार्यकाल में प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगड़ने और विकास ठप होने का आरोप लगाकर भाजपा ने नागौर में धरना प्रदर्शन किया. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सीआर चौधरी और राजसमंद सांसद दीया कुमारी मौजुद रहें. भाजपा की ओर से नेहरू पार्क में दिए गए धरने में जिलेभर से पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी ने बताया कि इन आठ महीनों में न केवल अपराध में बढ़ोतरी हुई है. बल्कि, विकास के कार्य भी ठप हो गए हैं. राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने प्रदेश सरकार पर माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. वहीं, इस दौरान अन्य वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के आठ महीने के शासन में ऐसा लगता है कि कानून का राज समाप्त हो गया है.
ये पढ़ें: 'प्रदेशव्यापी धरना भाजपा की नौटंकी...50 लाख नए सदस्य बनाने वाली 100 की भीड़ भी नहीं जुटा पाई'
अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. आमजन में भय व्याप्त है. वक्ताओं ने कहा कि अपराध में निरंतर बढ़ोतरी होने के साथ ही महिलाओं और दलित वर्ग पर अत्याचार व उत्पीड़न की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही, वक्ताओं ने अलवर में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतरने और थानागाजी गैंग रेप की घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि इनके कारण प्रदेश को शर्मसार होना पड़ा है.
ये पढ़ें:जोधपुर/भरतपुर. कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
बता दें, की धरने के बाद भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. इस ज्ञापन में उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2018 से जून 2019 तक गंभीर अपराध के 3121 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 1490 मामलों में अनुसंधान पेंडिंग है. इसमें मांग की गई कि महिलाओं और दलितों पर होने वाली घटनाओं की फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर इनका 3 महीने में निस्तारण किया जाए. थानागाजी की घटना के बाद जिस तरह क्षतिपूर्ति के मापदंड तय किए गए. उसी तरह अन्य घटनाओं में भी पीड़ितों को सरकारी नौकरी और क्षतिपूर्ति तत्काल मुहैया करवाई जाए.
ये पढ़ें:दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के विरोध में भाजपा का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन
चूरु में कलेक्ट्रेट के सामने भाजपा का जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं महिला और दलित अत्याचारों के विरोध के नाम पर चूरु में भाजपा का जिला स्तरीय धरना- प्रदर्शन कलेक्ट्रेट के सामने अंबेडकर स्मारक पर आयोजित हुआ. धरने के बाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व विधायक अभिनेष महर्षि के नेतृत्व में एडीएम रामरतन सैंकरियां को ज्ञापन सौंपा.
धरना-प्रदर्शन के दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ के साथ कई भाजपा नेताओं ने प्रदेश की गहलोत सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. वहीं, कानून व्यवस्था मैं सुधार नहीं होने पर जिला स्तर पर बड़े प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.
ये पढ़ें:बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने लगाए सीएम गहलोत और धारीवाल पर ये गंभीर आरोप
बता दें, कि भाजपा के धरने में नेताओं ने राष्ट्रीय मुद्दों से लेकर जिले के स्थानीय मुद्दों तक सरकार को घेरने की कोशिश की. जहां धारा 370 हटाने को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया.
वहीं, बजट के अभाव में प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों और दलित एवं महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों पर सरकार को घेरने की कोशिश की. इसी तरह चूरू जिले में नगर पालिकाओं में ठप्प पड़े विकास कार्य और बिजली एवं पानी का सही इंतजाम नहीं होने का आरोप लगाकर गहलोत सरकार की निंदा की.
उप नेता प्रतिपक्ष एवं चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि कि राजस्थान में दलितों एवं महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचारों और ठप्प कानून व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को धरना दिया गया. साथ ही आगे आने वाले समय में एक तारीख तय करके चुरू जिले में भी पानी, बिजली और कानून व्यवस्था में सुधार करने को लेकर भाजपा की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा.