ETV Bharat / state

Nagaur Accident : बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी स्कूल बस, सांसत में पड़ी 30 बच्चों की जान - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के नागौर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक स्कूल बस बेकाबू होकर दुकान में जा घुसी. घटना के बाद मौके पर खलबली मच गई. हादसा डेह गांव में हुआ है. यहां जानिए पूरा मामला...

Big Accident in Nagaur
Big Accident in Nagaur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 1:41 PM IST

नागौर. जिले के डेह गांव में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही बस अनियंत्रित होकर एक परचून की दुकान में जा घुसी. बस में करीब 30 बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. वहीं, टक्कर के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दुकान की दो साइड की दीवार व शटर टूट गया.

सुरपालिया थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि बस में सवार बच्चों को कोई चोटें नहीं आई है. बस चालक और बस को थाने लेकर आए हैं और बस संबंधित कागजों की जांच की जा रही है.

पढ़ें : Delhi Mumbai Expressway : मुकुंदरा में बन रही टनल में पानी का तेज रिसाव, एक तरफ खुदाई का काम बंद, नहीं पता चला Source

दरअसल, मंगलवार को एक निजी बस जो एक स्कूल के लिए चलती है, वह डेली अपने रूटीन के अनुसार गांव से स्कूली बच्चों को लेकर सोमना स्कूल जाती है, लेकिन आज जैसे ही बस डेह चौराहे पर पहुंची तो आचानक चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर चौराहे के पास बनी एक दुकान में जा घुसी. गनीमत रही कि दुनाकदार आज दुकान नहीं पहुंचा, जिससे दुकानदार हादसे का शिकार बनने से बच गया, लेकिन दुकान की दोनों साइड की दीवार टूट गई और दुकान का पूरा शटर टूट गया.

बच्चों में मची चीख-पुकार : बस के अनियंत्रित होने के कारण चौराहे पर खलबली मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इधर बस में बैठे बच्चे भी जोर-जोर से चीखने लगे, जिससे चौराहे पर एक समय डर का माहौल पैदा हो गया, लेकिन चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित कर लिया और बड़ा हादसा टल गया. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फिलहाल बच्चों को स्कूल भिजवाया है व परिजनों को स्कूल बुलाया गया है. वहीं, चालक से गाड़ी के कागजात और इंश्योरेंस की जानकारी ली गई है.

नागौर. जिले के डेह गांव में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही बस अनियंत्रित होकर एक परचून की दुकान में जा घुसी. बस में करीब 30 बच्चे सवार थे. गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. वहीं, टक्कर के बाद बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दुकान की दो साइड की दीवार व शटर टूट गया.

सुरपालिया थानेदार मुकेश कुमार ने बताया कि बस में सवार बच्चों को कोई चोटें नहीं आई है. बस चालक और बस को थाने लेकर आए हैं और बस संबंधित कागजों की जांच की जा रही है.

पढ़ें : Delhi Mumbai Expressway : मुकुंदरा में बन रही टनल में पानी का तेज रिसाव, एक तरफ खुदाई का काम बंद, नहीं पता चला Source

दरअसल, मंगलवार को एक निजी बस जो एक स्कूल के लिए चलती है, वह डेली अपने रूटीन के अनुसार गांव से स्कूली बच्चों को लेकर सोमना स्कूल जाती है, लेकिन आज जैसे ही बस डेह चौराहे पर पहुंची तो आचानक चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा. जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर चौराहे के पास बनी एक दुकान में जा घुसी. गनीमत रही कि दुनाकदार आज दुकान नहीं पहुंचा, जिससे दुकानदार हादसे का शिकार बनने से बच गया, लेकिन दुकान की दोनों साइड की दीवार टूट गई और दुकान का पूरा शटर टूट गया.

बच्चों में मची चीख-पुकार : बस के अनियंत्रित होने के कारण चौराहे पर खलबली मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इधर बस में बैठे बच्चे भी जोर-जोर से चीखने लगे, जिससे चौराहे पर एक समय डर का माहौल पैदा हो गया, लेकिन चालक ने किसी तरह बस को नियंत्रित कर लिया और बड़ा हादसा टल गया. वहीं, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने फिलहाल बच्चों को स्कूल भिजवाया है व परिजनों को स्कूल बुलाया गया है. वहीं, चालक से गाड़ी के कागजात और इंश्योरेंस की जानकारी ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.