ETV Bharat / state

नागौर में युवती के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, बचाने आए भाई से मारपीट, मौत - accused detained

मकराना के नांदोली बास में एक युवती के साथ कुछ युवकों ने रेप का प्रयास किया. इस दौरान बचाने आए युवती के भाई के साथ आरोपियों ने मारपीट की. गंभीर घायल उसके भाई की इलाज के दौरान मौत हो गई.

attempt of rape with girl
युवती के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 11:09 PM IST

नागौर. मकराना में एक युवती के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान बचाने आए युवती के भाई के साथ आरोपियों ने गंभीर रूप से मारपीट की. जिसकी शनिवार को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले को लेकर मृतक की बहन ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के अनुसार युवती ने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार की दोपहर को वह घर से जा रही थी. इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे तीन आरोपियों ने अचानक उसे घेर लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. चिल्लाने पर पड़ोसी भागकर उसके पीड़िता के भाई को बुला लाया. भाई के आते ही आरोपी हाथों में लाठियां व सरिए लेकर आए और सभी ने उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. परिवादिया व पड़ोसी ने बीचबचाव किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. आरापियों ने लाठियों से उसके भाई के हाथ-पैर तोड़कर लहूलुहान कर दिया.

पढ़ें: बड़ा खुसाला: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, असफल होने पर की गला दबाकर हत्या

आरोपी उसके भाई को मरा हुआ समझकर भाग गए. जाते-जाते आरोपी पीड़िता के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया और आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोपियों ने पुलिस के आने तक उसके भाई को उठाने तक नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस घायल को बुडसु हास्पिटल ले गई. जहां से उसे कुचामन और कुचामन से जयपुर रैफर कर दिया. जयपुर में शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मकराना पुलिस थाने के बाहर मृतक के कुछ परिजन भी एकत्रित हुए हैं. जिन्होंने बताया कि शव को मकराना थाने पर लाकर प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें: मां गई थी बाजार, पड़ोसी ने दस साल की बालिका से किया दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि परिवाद दर्ज कर लिया गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़िता दोपहर को अपने घर की तरफ जा रही थी. इस दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसे घेरकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके चिल्लाने पर उसका पड़ोसी और भाई बचाने के लिए आया, लेकिन आरोपियों ने लाठी और सरियों से उसके भाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. जिसकी जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. आरोपियों पर हत्या की धारा जोड़कर जांच की जाएगी. कुछ आरोपियों को हमने हिरासत में लिया है.

नागौर. मकराना में एक युवती के साथ कुछ युवकों ने दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान बचाने आए युवती के भाई के साथ आरोपियों ने गंभीर रूप से मारपीट की. जिसकी शनिवार को जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले को लेकर मृतक की बहन ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो के अनुसार युवती ने रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार की दोपहर को वह घर से जा रही थी. इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे तीन आरोपियों ने अचानक उसे घेर लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. चिल्लाने पर पड़ोसी भागकर उसके पीड़िता के भाई को बुला लाया. भाई के आते ही आरोपी हाथों में लाठियां व सरिए लेकर आए और सभी ने उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया. परिवादिया व पड़ोसी ने बीचबचाव किया, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की. आरापियों ने लाठियों से उसके भाई के हाथ-पैर तोड़कर लहूलुहान कर दिया.

पढ़ें: बड़ा खुसाला: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का किया प्रयास, असफल होने पर की गला दबाकर हत्या

आरोपी उसके भाई को मरा हुआ समझकर भाग गए. जाते-जाते आरोपी पीड़िता के गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ लिया और आरोपियों ने उसके कपड़े फाड़कर दुष्कर्म का प्रयास किया. आरोपियों ने पुलिस के आने तक उसके भाई को उठाने तक नहीं दिया. जिसके बाद पुलिस घायल को बुडसु हास्पिटल ले गई. जहां से उसे कुचामन और कुचामन से जयपुर रैफर कर दिया. जयपुर में शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मकराना पुलिस थाने के बाहर मृतक के कुछ परिजन भी एकत्रित हुए हैं. जिन्होंने बताया कि शव को मकराना थाने पर लाकर प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें: मां गई थी बाजार, पड़ोसी ने दस साल की बालिका से किया दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

थानाधिकारी राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि परिवाद दर्ज कर लिया गया है. थाना अधिकारी ने बताया कि पीड़िता दोपहर को अपने घर की तरफ जा रही थी. इस दौरान रास्ते में आरोपियों ने उसे घेरकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. उसके चिल्लाने पर उसका पड़ोसी और भाई बचाने के लिए आया, लेकिन आरोपियों ने लाठी और सरियों से उसके भाई पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. जिसकी जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. आरोपियों पर हत्या की धारा जोड़कर जांच की जाएगी. कुछ आरोपियों को हमने हिरासत में लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.