ETV Bharat / state

नागौर: अंजुमन संस्था जरूरतमंद परिवारों का बनी सहारा, अब तक 1800 परिवारों तक पहुंचाया राशन - नागौर न्यूज

लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए समाजसेवी संस्थाएं आगे आ रही हैं. इसी कड़ी में मकराना की अंजुमन संस्था राशन सामग्री के किट वितरित कर रही है. अब तक इस संस्था ने 1800 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है.

Distribution of ration kits, नागौर न्यूज
अंजुमन संस्था ने 1800 परिवारों तक पहुंचाया राशन
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 1:58 PM IST

मकराना (नागौर). कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर व्यक्ति अपने स्तर पर भरपूर प्रयास कर रहा है. मकराना में सामाजिक संस्थाएं भी अपना दायित्व बखूबी निभा रही हैं. मकराना की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन द्वारा अब तक लगभग 1 हजार 800 जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन के चलते राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाए गए हैं.

संस्था की ओर से आगे भी जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के किट वितरित किए जाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. सरकार की ओर से आगामी 3 मई तक लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की घोषणा के साथ ही संस्था की ओर से राशन सामग्री वितरित किए जाने को लेकर तैयारियां फिर से शुरू कर दी गई हैं.

अंजुमन संस्था ने 1800 परिवारों तक पहुंचाया राशन

पढ़ें- कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा

अंजुमन संस्था के सचिव हारून रशीद चौधरी ने बताया कि संस्था के पास कुल 2 हजार 550 जरूरतमंद परिवारों के आवेदन आए हुए हैं. जिनमें से उन्होंने लगभग 1 हजार 800 परिवारों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध करवा दिए हैं. बाकी लोगों को भी शीघ्र खाद्य सामग्री पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आह्वान पर हमने लक्ष्य ले रखा है कि मकराना में किसी भी व्यक्ति को हम भूखा नहीं सोने देंगे. प्रशासन का सहयोग लेकर समय-समय पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे.

वहीं अंजुमन संस्था के नायब सदर इकरामुद्दीन उर्फ हाजी इकराम रान्दड़ ने बताया कि शहर के प्रत्येक नागरिक से इस सामग्री के वितरण में सहयोग लिया जा रहा है. संस्था की ओर से किये जा रहे इस कार्य में हर कोई सहयोग कर रहा है. इसके अलावा संस्था के पदाधिकारी स्वयं हर जरूरतमंद के द्वार पर पहुंचकर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन में कम नहीं हुए भगवान द्वारिकाधीश के ठाठ!

अंजुमन संस्था की ओर से अंजुमन महाविद्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है. जहां पर सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाये जाने की मांग दर्ज किये जाने का कार्य किया जाता है. इसके बाद संस्था द्वारा क्रमानुसार घर घर जाकर सामग्री पहुंचाये जाने का कार्य किया जाता है.

मकराना (नागौर). कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर व्यक्ति अपने स्तर पर भरपूर प्रयास कर रहा है. मकराना में सामाजिक संस्थाएं भी अपना दायित्व बखूबी निभा रही हैं. मकराना की सबसे बड़ी संस्था अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन द्वारा अब तक लगभग 1 हजार 800 जरूरतमंद परिवारों को लॉकडाउन के चलते राशन सामग्री के किट उपलब्ध करवाए गए हैं.

संस्था की ओर से आगे भी जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री के किट वितरित किए जाने की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं. सरकार की ओर से आगामी 3 मई तक लॉकडाउन के बढ़ाए जाने की घोषणा के साथ ही संस्था की ओर से राशन सामग्री वितरित किए जाने को लेकर तैयारियां फिर से शुरू कर दी गई हैं.

अंजुमन संस्था ने 1800 परिवारों तक पहुंचाया राशन

पढ़ें- कोरोना संकट के बीच जयपुर में दिखी 'गंगा-जमुनी तहजीब', हिंदू की मौत पर मुस्लिम भाइयों ने दिया कंधा

अंजुमन संस्था के सचिव हारून रशीद चौधरी ने बताया कि संस्था के पास कुल 2 हजार 550 जरूरतमंद परिवारों के आवेदन आए हुए हैं. जिनमें से उन्होंने लगभग 1 हजार 800 परिवारों को खाद्य सामग्री किट उपलब्ध करवा दिए हैं. बाकी लोगों को भी शीघ्र खाद्य सामग्री पहुंचा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के आह्वान पर हमने लक्ष्य ले रखा है कि मकराना में किसी भी व्यक्ति को हम भूखा नहीं सोने देंगे. प्रशासन का सहयोग लेकर समय-समय पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करेंगे.

वहीं अंजुमन संस्था के नायब सदर इकरामुद्दीन उर्फ हाजी इकराम रान्दड़ ने बताया कि शहर के प्रत्येक नागरिक से इस सामग्री के वितरण में सहयोग लिया जा रहा है. संस्था की ओर से किये जा रहे इस कार्य में हर कोई सहयोग कर रहा है. इसके अलावा संस्था के पदाधिकारी स्वयं हर जरूरतमंद के द्वार पर पहुंचकर उन्हें राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं.

पढ़ें- लॉकडाउन में कम नहीं हुए भगवान द्वारिकाधीश के ठाठ!

अंजुमन संस्था की ओर से अंजुमन महाविद्यालय में एक कन्ट्रोल रूम की भी स्थापना की गई है. जहां पर सुबह 10 बजे से शाम को 6 बजे तक लोगों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाये जाने की मांग दर्ज किये जाने का कार्य किया जाता है. इसके बाद संस्था द्वारा क्रमानुसार घर घर जाकर सामग्री पहुंचाये जाने का कार्य किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.