नागौर. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेशभर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 2500 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा को सरकार ने स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 22 जून को होनी थी. इसके लिए 19 जून को स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भी अपलोड कर दिए गए थे. फिर 20 जून को जारी सूचना में बताया गया कि अपरिहार्य कारणों के चलते यह भर्ती परीक्षा स्थगित की जाती है.
फिलहाल विभाग ने परीक्षा की नई तारीख की घोषणा भी नहीं की है. ऐसे में बेरोजगार नर्सेज में सरकार के खिलाफ गुस्सा है. साथ ही वे कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती परीक्षा में आयुष डॉक्टर्स को शामिल करने का भी विरोध कर रहे हैं. इनका कहना है कि इस भर्ती परीक्षा में नर्सेज के अलावा किसी को शामिल नहीं किया जाए.
नर्सिंग छात्र संगठन के बैनर तले बेरोजगार नर्सेज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को ज्ञापन दिया. इसमें उन्होंने बताया कि तय तारीख से दो दिन पहले सीएचओ भर्ती परीक्षा स्थगित करना और इस भर्ती में आयुष डॉक्टर्स को शामिल करना बेरोजगार नर्सेज के हितों के खिलाफ है. जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने भर्ती की नई तारीख की जल्द घोषणा करवाने और आयुष डॉक्टर्स को इससे बाहर रखने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दी है.