नागौर. कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने कमर कस ली है. नागौर में चिकित्सा विभाग की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 01582-240844 जारी किया गया है. इसके साथ ही आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई विदेशी नागरिक जिले में आता है, तो उसकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर पर दी जाए.
खासतौर पर चीन, इटली, हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, जापान, वियतनाम, नेपाल और ईरान से आने वाले यात्रियों के बारे में सूचना दे. इसके साथ ही दिनभर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस चलती रही. जिसमें कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित हालात से निपटने को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए.
पढ़ेंः खुदकुशी की धमकी देकर युवक ने वीडियो वायरल किया, पालिकाध्यक्ष सहित अन्य पर लगाए आरोप
बता दें कि नागौर में पिछले 2 दिन से यह अफवाह चल रही है कि जयपुर में इटली के जो पर्यटक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. वह नागौर और खींवसर भी आए थे, लेकिन जिला प्रशासन ने इस बात का खंडन किया है. जिला कलेक्टर दिनेश कुमार यादव का कहना है कि इटली के जो पर्यटक जयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं. वह नागौर नहीं आए थे, बल्कि इटली के पर्यटकों का एक दूसरा दल नागौर के खींवसर इलाके में फरवरी महीने में आया था. फिर भी एहतियात के तौर पर चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.
चिकित्सा विभाग की ओर से उन जगहों पर सैनेटाइजेशन की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. जहां विदेशी पर्यटकों का आवागमन होता है. नागौर में खासतौर पर खींवसर फोर्ट और नागौर किला स्थित होटल में विदेशी पर्यटक आते हैं. इसलिए इन दोनों होटलों के प्रबंधन को भी खास दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.