ETV Bharat / state

ACB Action in Nagaur: सवा दो लाख रुपये की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

नागौर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा दो लाख रुपयों की रिश्वत लेते पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. खरीदार के नाम भूमि ट्रांसफर करने के बदले रिश्वत मांगी थी.

पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल
पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 12:57 PM IST

नागौर. जिले में राजस्व पटवारी 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में सत्यापन के बाद सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर बड़ी खाटू पोस्टेड पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल को ट्रेप करते हुए गिरफ्तार किया गया.

जिसके बाद पटवारी के घर समेत अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी कि उसके द्वारा क्रयशुदा भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल मोटी रकम की मांग कर रहा है. पटवारी जो कि पटवार हल्का खाटू कलां (बड़ी खाटू), तहसील जायल में तैनात है. जो कि परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग रहा है और न देने पर उसे परेशान कर रहा है.

पढ़ें Jhalawar ACB Action: एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर सरपंच, मांगे थे 3 लाख

जिस पर एसीबी अजमेर के उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीबी नागौर इकाई के पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद उनकी टीम की ओर से ट्रैप कार्रवाई करते हुए खाटू कलां के रहने वाले ओमप्रकाश मेघवाल पुत्र धर्माराम को परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

एसीबी के डीआईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरु करेगी.

नागौर. जिले में राजस्व पटवारी 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने मामले में सत्यापन के बाद सोमवार को इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर बड़ी खाटू पोस्टेड पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल को ट्रेप करते हुए गिरफ्तार किया गया.

जिसके बाद पटवारी के घर समेत अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की नागौर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत मिली थी कि उसके द्वारा क्रयशुदा भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल मोटी रकम की मांग कर रहा है. पटवारी जो कि पटवार हल्का खाटू कलां (बड़ी खाटू), तहसील जायल में तैनात है. जो कि परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग रहा है और न देने पर उसे परेशान कर रहा है.

पढ़ें Jhalawar ACB Action: एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर सरपंच, मांगे थे 3 लाख

जिस पर एसीबी अजमेर के उपमहानिरीक्षक समीर कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीबी नागौर इकाई के पुलिस निरीक्षक सुशीला विश्नोई के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद उनकी टीम की ओर से ट्रैप कार्रवाई करते हुए खाटू कलां के रहने वाले ओमप्रकाश मेघवाल पुत्र धर्माराम को परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.

एसीबी के डीआईजी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद एसीबी मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरु करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.