नागौर. पंचायत चुनाव के दौरान मौलासर ग्राम पंचायत में फर्जी मतदान करने के लिए एक युवक महिला के कपड़े पहनकर मतदान केंद्र पर पहुंच गया, हालांकि महिला बनकर आया युवक फर्जी पोलिंग करने से पहले ही पकड़ में आ गया. जिसके बाद विवाद हो गया.
बता दें, कि महिला के कपड़े पहनकर वोट देने पहुंचे युवक को विरोधी पक्ष के लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया और पुलिस ने उसे वहीं बैठा लिया. इसी दौरान दोनों पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया. इस विवाद के दौरान महिला बने युवक ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे भीड़ ने मतदान केंद्र के दरवाजे पर पकड़ लिया. जिसके बाद मतदान केंद्र के भीतर दोनों पक्षो के बीच धक्का-मुक्की हो गई. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियो ने बीच बचाव करने का प्रयास किया.
पढ़ेंः उम्र को दे रही हैं मात, 97 साल में विधा देवी लड़ रही है सरपंच का चुनाव
इसी बीच भीड़ का फायदा उठाकर फर्जी पोलिंग करने पहुंचा युवक फिर से भाग खड़ा हुआ. वहीं दोबारा भागने के बाद लोगों ने पीछा किया, लेकिन तब तक वह गायब हो गया. इस बीच मौके पर पुलिस जाप्ता भी पहुंच गया तथा दोनों पक्षों से समझाईश की.