मकराना (नागौर). जिले में सांख्यिकी विभाग की ओर से फसलों की कटाई प्रयोग से संबंधित कार्यशाला का आयोजन मकराना पंचायत समिति के सभागार में बुधवार को किया गया. इस कार्यशाला की अध्यक्षता सांख्यिकी विभाग नागौर के सहायक निदेशक भंवरलाल निंबाड़ ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को फसल कटाई प्रयोग, कम पानी के उपयोग से फसलों की अधिक पैदावार, फसलों को कीड़ों से बचाने आदि से संबंधित जानकारी दी गई.
कार्यशाला में सांख्यिकी विभाग मकराना व परबतसर के अधिकारी सहित कार्मिक मौजूद रहे. साथ ही राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहने के साथ ही किसानों को फसलों से संबंधित जानकारी देने का प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने फसलों व किसानों के हितार्थ कार्य करने संबंधित अपने विचार व्यक्त किए.
साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया. वहीं सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग नागौर निंबड ने कहा कि फसलों की बुवाई से लेकर फसलों की कटाई तक किसानों को संपूर्ण जानकारी दी जाए, ताकि किसानों को नुकसान से बचाया जा सके. साथ ही कृषि विभाग की ओर से नियमित रूप से किसानों को जागरूक करते हुए फसलों को कीड़ों से बचाने के उपाय के बारे में जानकारी देते रहना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर फसलों की अच्छी पैदावार होगी तो किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी और महंगाई पर भी अंकुश लगेगा. उन्होंने कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सरकार की ओर से किसानों से संबंधित जो भी योजनाएं लागू की गई हैं और गाइडलाइन बनाई गई है उसके बारे में उनको संपूर्ण रूप से जानकारी दी जाए.
पढ़ें: नागौर में तीन स्थानों पर 20 अगस्त को शुरू की जाएगी इंदिरा रसोई योजना
साथ ही निंबड ने कहा है कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहकर कार्य करें. इस मौके पर राजस्व विभाग सांख्यिकी विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए. साथ ही फसलों से संबंधित जानकारियां विस्तार से दी. कार्यशाला में सांख्यिकी विभाग के अधिकारी मकराना के धर्म चंद चौधरी, परबतसर के अधिकारी सौरभ सिंह, सांख्यिकी निरीक्षक नागौर, देवेंद्र चौधरी, कृषि अधिकारी रणवीर कुमावत, भंवरलाल, राजेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे.