कुचामनसिटी. डीडवाना के शहीद स्मारक पर रविवार को 8वां सशस्त्र सेना पूर्व सैनिक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न युद्धों में शहीद होने वाले सेना के जवानों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. साथ ही शहीद जवानों की वीरांगनाओं और उनके माता-पिता का भी सम्मान किया गया. वहीं शौर्य पदक विजेता सैनिकों का भी सम्मान किया गया. जैसलमेर में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.
डीडवाना जिला कलेक्टर बाल मुकुंद असावा ने कहा कि देश के लिए जीते सभी हैं, लेकिन एक सैनिक का जीवन अनेक दुश्वारियों से गुजर के भी राष्ट्र के प्रति समर्पित रहता है. यही बड़ी वजह है कि सैनिकों के सम्मान में हम सब हमेशा आदर भाव से खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि इस शहीद स्मारक को और बेहतर बनाने तथा इसे विकसित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि हमारी नई पीढ़ी को देश के जवानों के बलिदान और वीरता से अवगत करवाया जा सके. सरकार के निर्देशानुसार समारोह में वीरांगनाओं व वीरमाताओं, पदक धारक पूर्व सैनिकों, वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों तथा सहभागी वेटरन्स का सम्मान किया. समारोह स्थल पर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया.
पढ़ें: सशस्त्र सेना झंडा दिवस : सशस्त्र बलों से जुड़े लोगों के लिए आर्थिक सहयोग का दिन
जैसलमेर में मनाया गया सशस्त्र सेना दिवस: भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले में 8वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस समारोह समारोहपूर्वक मनाया गया. जैसलमेर के सैनिक विश्राम गृह में आयोजित हुए कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, जैसलमेर उपखंड अधिकारी श्रीराम स्वरूप चौहान व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी व रिटायर्ड कर्नल एएस बरयावल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
पढ़ें: Armed Forces Tribunal : शौर्य चक्र विजेता की विधवा को LPF देने पर पुनर्विचार करे रक्षा मंत्रालय
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. साथ ही शहीदों के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए. बता दें कि भारतीय सशस्त्र सेना के पहले भारतीय कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा सेवानिवृत्त हुए थे. जिन्होंने 1947-48 के भारत-पाकिस्तान के युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. साथ ही भारत को इस युद्ध में जीत दिलाई थी. फील्ड मार्शल करिअप्पा के इस अभूतपूर्व योगदान और भारतीय सशस्त्र सेना में सराहनीय सेवाओं के प्रति सम्मान देने के लिए भारतीय सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया जाता है.
पढ़ें: सशस्त्र सेना झंडा दिवस: रक्षा मंत्री ने वीर सेनानियों को किया याद
सैनिक विश्राम गृह में आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर जिले की चार शहीद वीरांगनाओं, दो शहीद सैनिकों के परिजनों समेत शौर्यचक्र धारक हवलदार छोटूसिंह को जैसलमेर विधायक व जिला कलेक्टर ने सम्मानित किया. साथ ही उनके कार्यों को सहारा गया. इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने शहीदों की शहादत को सराहा और भूतपूर्व सैनिकों की देश सेवा में योगदान के लिए प्रशंसा की.
विधायक भाटी ने कहा कि शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थायी रहती है तथा आने वाली युवा पीढ़ी को भी शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए. इसके बाद विधायक व जिला कलेक्टर ने सैनिक विश्राम गृह में आए वीरांगनाओं, अविवाहित शहीद सैनिकों के माता-पिता समेत वीरता व विशिष्ट सेवा पदक धारकों एवं वयोवृद्ध भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना व उनकी समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया.
झालावाड़ में शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मान: 8वां सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस झालावाड़ के शहीद श्री मुकुट बिहारी मीना स्मारक पर मनाया गया. इस दौरान शहीद की प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. बाद में डीएम अजय सिंह राठौड़ ने शहीदों की वीरांगनाओं, वीर माताओं और वीर पिताओं, वीरता, विशिष्ट सेवा पदक धारकों, वयोवृद्ध वेटरन्स एवं सहभागी वेटरन्स को फूल माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. बाद में जिला कलेक्टर ने भूतपूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया कि सरकार निरंतर सैनिकों और उनके आश्रितों के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है.
बारां में मनाया गया आठवें सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस: बारां में रविवार को जिला मुख्यालय पर आठवें सशस्त्र सेना भूतपूर्व सैनिक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शहीद राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय बारां परिसर स्थित शहीद उद्यान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधायक राधेश्याम ने शिरकत की. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बैरवा ने कहा कि सशस्त्र बलों के जवानों की निस्वार्थ भक्ति और बलिदान के कारण हमारे नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं और अपना सिर ऊंचा करके चलते हैं. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने भी इस दौरान संबोधन किया.