नागौर. जिले के मुंडवा थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर लूट मामले में 5 वें आरोपी जगदीश गुर्जर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ट्रैक्टर बरामद करके वारदात का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके 5 दिन के रिमांड पर लिया है.
बता दें कि मुंडवा क्षेत्र में हुई ट्रैक्टर चालक से लूट और ट्रैक्टर छीनकर ले जाने के मामले में गुरुवार को नागौर एसपी मुंडवा थाने पहुंचे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों महेंद्र जाट, यशपाल जाट, रामपाल जाट, देवेंद्र यादव और अजमेर निवासी जगदीश गुर्जर से पूछताछ की. पुलिस ने लूटा गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया है और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है.
वहीं डेगाना इलाके से आरोपियों की निशानदेही से दो ट्रैक्टर और भी जब्त करने की सूचना मिली है. अब रिमांड के बाद नागौर पुलिस इस गैंग की वारदात का खुलासा करने की बात कह रही है. पांचों मुलजिम को बापर्दा रखा गया है, इनकी शिनाख्त परेड होगी.
पढ़ें- अलवरः 1 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन
आरोपी जगदीश गुर्जर पर 6 मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन हैं तो आरोपी महेंद्र पर 3 मुकदमे दर्ज हैं. मुलजिम देवेंद्र बीकॉम तक पढ़ा हुआ है. वहीं मुलजिम यशपाल बीए और मुलजिम महेंद्र आईटीआई किया हुआ बता रहे हैं.
7 जनवरी को अजमेर इंटरनेशन ट्रैक्टर डिपो से ट्रैक्टर लाने के लिए जगदंबा ट्रैक्टर कंपनी के मालिक मनोज जाट ने अपने कार्मिक को अजमेर डिपो भेजा था. अजमेर डिपो से ट्रैक्टर लेकर नोखा की तरफ जाते वक्त रात में मुंडवा इनाणा के बीच सफेद रंग की कार में पांच व्यक्तियों ने ट्रैक्टर को रोका और डरा धमका कर अपने साथ बिठा लिया. उसके बाद ट्रैक्टर लूट कर फरार हो गए. साथ ही प्रार्थी का मोबाइल पर्स भी ले लिया.