मकराना (नागौर). वैश्विक बीमारी कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है, जिसकी पालना में गुरुवार को नागौर के मकराना में पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखाई. इस कार्रवाई शहर भर से अनावश्यक रूप से घूमते हुए 41 बाइक को सीज किए गए. ये कार्रवाई मकराना उपखंड अधिकारी सैयद सिराज अली जैदी के नेतृत्व में की गई. इस दौरान इन बाइकों को नगर परिषद के सफाई के काम आने वाले ट्रैक्टरों में भरकर पुलिस थाने पहुंचाया गया.
उपखंड अधिकारी जैदी ने बताया कि बैंकों के बाहर लोग लंबी कतारें लगा रहे हैं, जिसको लेकर बैंक मित्रों को घर-घर जाने के लिए वार्डवार अभियान चलाया गया है. अब किसी भी व्यक्ति को सरकार की ओर से मिलने वाली राशि के लिए बैंकों की लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा. साथ ही शहर में भामाशाह और समाजसेवियों को पास जारी किए गए है, जिनकी फिर से समीक्षा की जा रही है.
पढ़ें- नागौर: लॉकडाउन में नमक रिफाइनरी चलाने की छूट, खारडों में उत्पादन पर रोक
बता दें कि सुबह से ही पुलिस और प्रशासन ने अभियान के तहत से कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत पुलिस थाना, बाईपास रोड, गौडाबास, इमाम चौक, जय शिव चौक, रेलवे स्टेशन, दो मस्जिद, सदर बाजार, लगनशाह रोड सहित अन्य मार्गों पर जाकर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार सांवरिया, तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, नगर परिषद आयुक्त संतलाल मक्कड़, थानाधिकारी जितेंद्र सिंह चारण आदि मौजूद रहे.