नागौर. रोल थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक दिन पहले जयपुर में पेट्रोल पंप व्यापारी निखिल गुप्ता की दिनदहाड़े हत्या और लूट मामले में 4 आरोपियों को नाकाबंदी के दौरान राउंडअप किया है. रोल पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपी नागौर जिले के कुचेरा थाने के लूणसरा इलाके के गौतम सिंह सहित चेतन, अभय सिंह और कार चालक पवन यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही आरोपियों की ईनोवा कार से 2 लाख 47 हजार रुपये सहित बदमाशों से कुल 2 लाख 86 हजार 25 रुपये भी बरामद कर लिए हैं.
सोमवार को पेट्रोप पंप संचालक को मारी थी गोली...
बता दें कि जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में सेक्टर 6 में रहने वाले पेट्रोल पंप संचालक टीआर गुप्ता के घर की खुशियां सोमवार को एक पल में छीन गईं. सोमवार की सुबह करीब 11 बजे उनके 36 साल के बेटे निखिल गुप्ता की सीकर रोड नंबर 9 पर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और लाखों रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले थे. विद्याधर नगर निवासी निखिल गुप्ता अपने घर से पेट्रोल पंप का 2 दिन का कैश कलेक्शन बैंक में जमा करवाने आए थे.
यह भी पढ़ें. जयपुर: पेट्रोल पंप मालिक पर फायरिंग कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश CCTV में कैद
इस दौरान वह अनाज मंडी के सामने स्थित अपार्टमेंट के बैंक की पार्किंग में कार को खड़ा कर बाहर निकले तो गौतम सिंह, चेतन और अभय के साथ उनके 2 और साथियों आईदान और भगवान सिंह ने उसे दबोच लिया. जिसके बाद गौतम सिंह ने निखिल पर देसी कट्टे से फायर किया, जिससे उनकी मौत हो गई. बाइक पर आए अभी 5 आरोपी लाखों रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे.
रोल पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने जयपुर में लूट की रकम का बंटवारा किया था. उसके बाद मुख्य आरोपी गौतम अपने साथियों चेतन और अभय सिंह को लेकर लूणसरा आया, जहां उन्होंने पीपी चौधरी उर्फ धर्मेंद्र को एक लाख रुपए और देसी कट्टा दे दिया. जिसके बाद आरोपी वापस नागौर से डीडवाना की तरफ आ रहे थे. उसी वक्त पुलिस ने नाकांबदी कर उन्हें दबोच लिया.