कुचामनसिटी. मेगा हाइवे स्थित निमोद में रविवार को गौड़ ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में नागौर और डीडवाना कुचामन संयुक्त जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में गौड़ महासभा के प्रदेशाध्यक्ष विजय हरितवाल ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण ही संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए जीव जगत में सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार करते हैं. उन्होंने वर्तमान समय में समाज के उत्थान के लिए शिक्षा का महत्व बताते हुए नई पीढ़ी को सुशिक्षित और सुसंस्कारित करने पर जोर दिया. जिलाध्यक्ष गिरिराज खरीट ने कहा कि समाज को विभिन्न कुरीतियों और दहेज अंधविश्वास मद्यपान जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का संकल्प लेना चाहिए.
सम्मान समारोह में वर्ष 2022 व 23 में बोर्ड यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं में अव्वल रही प्रतिभाओं, व्यावसायिक डिग्री प्राप्त करने उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए चयनित राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं समेत विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट सेव कार्य करने वाले समाज के 351 बंधुओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष नटवरलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बसोतिया, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पंकज पंचलंगिया, जिला अध्यक्ष गिरिराज खरिट, वैद्य श्यामस्वरूप गौड़, जिला महामंत्री सुरेश गौड़ कार्यकारी अध्यक्ष कमल गौड़ युवा जिला अध्यक्ष शशिकांत शर्मा मंच पर मौजूद थे.
पढ़ें: करौली में ब्राह्मण समाज ने किया 207 प्रतिभाओं का सम्मान, समाज की एकता पर दिया जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गिरिराज खरिट ने कहा कि ब्राह्मण समाज का अतीत बहुत सुदृढ़ रहा है. ऐसे समाज को प्रधानमंत्री और भाजपा नेतृत्व द्वारा राजस्थान की कमान सौंप कर समाज को एक बार फिर स्थापित करने गौरव बढ़ाने का काम किया है. राजस्थान में भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने पर उन्होंने भाजपा नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इसी प्रकार समाज की प्रतिभाएं भी आगे बढ़कर देश निर्माण का काम करेंगी. जिससे ब्राह्मण समाज और देश का नाम रोशन होगा.
पढ़ें: प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में गहलोत सरकार ने किए उत्कृष्ट कार्य : मंत्री बामणिया
उन्होंने समाज के लोगों से शिक्षा के साथ ही राजनीतिक रूप से सशक्त होने और सामाजिक एकजुट का संदेश दिया. इस मौके पर नटवरलाल बक्ता, सुरेश कुमार शर्मा, सुरेश लाटा, प्रेम कुमार लाटा, डॉ अनिल के शर्मा, रामवतार शर्मा, निमोद महेश, महर्षि अशोक बांसा, जुगल शर्मा, पवन जोशी, सुजल महर्षि, लीलाधर शर्मा, राजेन्द्र सिन्डोलिया, राजेश बेगसर समेत हजारों समाज बन्धु मौजूद थे.