नागौर. जिले में कोरोना की रफ़्तार तेज हो गई है. मंगलवार को जिले भर में 275 नए पॉजिटिव मिले जबकी 2 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिले में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1684 तक पहुंची गई है. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर हुई 15,233 हो गई. वहीं 13406 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.
बता दें, जिले में कोरोना बेकाबू हो रहा है. हर गुजरते दिन के साथ हालात खराब हो रहे हैं. मंगलवार शाम में आई कोरोना रिपोर्ट में अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जिले में 275 नए मरीज मिले हैं. वहीं मंगलवार को भी संक्रमण के कारण 2 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें- आईजी एस सेंगाथिर ने नागौर में कई पुलिस थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट के अनुसार एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1684 तक पहुंच गई है. जिले में अब तक हुए कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 15233 तक पहुंच चुका है. अब तक कोरोना के चलते 143 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, तो वहीं 13406 लोगों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया जा चुका है.
वहीं इधर सख्त लॉकडाउन के तहत प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए डेगाना, मकराना, मेड़ता, डीडवाना, कुचामन, जायल, नावां, परबतसर सहित अन्य स्थानों पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को गाइडलाइन उल्लंघन कर बेवजह बाहर घूमने वाले 113 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाइन किया है.