ETV Bharat / state

नागौर जिले के विभिन्न इलाकों से 25 लोगों को किया राउंडअप, REET Exam में न हो कोई गड़बड़ी

नागौर जिला पुलिस ने शहर से चार युवकों को हिरासत में लिया है. इन लोगों ने पहले भी कई परीक्षाओं में गड़बड़ी की है. 26 सितंबर को होने वाली रीट परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसलिए इन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.

रीट परीक्षा 2021, reet exam 2021
चार युवकों को हिरासत में लिया
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 9:35 PM IST

नागौर. रीट परीक्षा में पेपर लीक और नकल रोकने के अभियान में नागौर जिला पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई को अंजाम दिया है. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडियाकर्मियों को बताया कि नागौर जिले के विभिन्न इलाकों से 25 लोगों को राउंडअप किया गया है. नागौर शहर से चार युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंः रीट परीक्षा जैसलमेर : शिक्षकों को दोपहर में आया ड्यूटी का मैसेज..2 घंटे में बुलाया DEO दफ्तर, 5 घंटे तक नहीं दी सेंटर की जानकारी, ADM कार्यालय पर जुटे शिक्षक

यह वह लोग हैं जिनका पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण, नकल कराने या परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने के अन्य मामलों में संलिप्तता सामने आई थी. रविवार को होने वाली रीट परीक्षा में यह लोग किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके इसलिए इन सभी को जिले के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है.

परीक्षा में नकल करवाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रविवार को होने वाली रीट परीक्षा में यह लोग किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके इसलिए इन सभी को जिले के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि जिले के कुचामन सिटी थाना पुलिस ने भी रीट परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से लाखों रुपए ऐंठने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में गोविंद राजपूत पूर्व सैनिक है जो अपने दो साथियों सुभाष और और श्रवण के साथ मिलकर नागौर जिले के बाहर के परीक्षार्थियों को रीट परीक्षा में पास कराने का झांसा दे रहे थे और रुपए ले रहे थे.

पढ़ें- REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

गिरफ्तार किए गए श्रवण और सुभाष कुचामन में डिफेंस एकेडमी संचालक है. एसपी अभिजीत सिंह ने नागौर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नागौर जिला मुख्यालय पर भी एक कॉलेज संचालक सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इन लोगों की मॉनिटरिंग करने पर पाया गया की इनके व्हाट्सएप अकाउंट में कई लोगों के प्रवेश पत्र और पैसे के लेन-देन से जुड़ी चैट पाई गई है.

इसके बाद इन चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले के जायल से भी एक युवक को पकड़ा गया है जिसका कोटा के नकल प्रकरण में नाम आया है उस युवक को कोटा पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है.

नागौर. रीट परीक्षा में पेपर लीक और नकल रोकने के अभियान में नागौर जिला पुलिस ने विभिन्न कार्रवाई को अंजाम दिया है. नागौर जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडियाकर्मियों को बताया कि नागौर जिले के विभिन्न इलाकों से 25 लोगों को राउंडअप किया गया है. नागौर शहर से चार युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंः रीट परीक्षा जैसलमेर : शिक्षकों को दोपहर में आया ड्यूटी का मैसेज..2 घंटे में बुलाया DEO दफ्तर, 5 घंटे तक नहीं दी सेंटर की जानकारी, ADM कार्यालय पर जुटे शिक्षक

यह वह लोग हैं जिनका पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक प्रकरण, नकल कराने या परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने के अन्य मामलों में संलिप्तता सामने आई थी. रविवार को होने वाली रीट परीक्षा में यह लोग किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके इसलिए इन सभी को जिले के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया गया है.

परीक्षा में नकल करवाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

रविवार को होने वाली रीट परीक्षा में यह लोग किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके इसलिए इन सभी को जिले के विभिन्न थाना इलाकों में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि जिले के कुचामन सिटी थाना पुलिस ने भी रीट परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से लाखों रुपए ऐंठने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों में गोविंद राजपूत पूर्व सैनिक है जो अपने दो साथियों सुभाष और और श्रवण के साथ मिलकर नागौर जिले के बाहर के परीक्षार्थियों को रीट परीक्षा में पास कराने का झांसा दे रहे थे और रुपए ले रहे थे.

पढ़ें- REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

गिरफ्तार किए गए श्रवण और सुभाष कुचामन में डिफेंस एकेडमी संचालक है. एसपी अभिजीत सिंह ने नागौर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नागौर जिला मुख्यालय पर भी एक कॉलेज संचालक सहित चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इन लोगों की मॉनिटरिंग करने पर पाया गया की इनके व्हाट्सएप अकाउंट में कई लोगों के प्रवेश पत्र और पैसे के लेन-देन से जुड़ी चैट पाई गई है.

इसके बाद इन चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले के जायल से भी एक युवक को पकड़ा गया है जिसका कोटा के नकल प्रकरण में नाम आया है उस युवक को कोटा पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.