नागौर. जिले के दौरे पर आए SDRF अतिरिक्त महानिदेशक सुष्मित विश्वास ने कहा कि गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020-21 के लिए एसडीआरएफ को 20 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है. इस बजट से पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत एसडीआरएफ में उपकरण खरीदे गए हैं. जिसकी रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी. जिसके आधार पर जिले में वार्षिक रिपोर्ट की विस्तृत रिपोर्ट बनाई जाएगी.
अतिरिक्त महानिदेशक राज्य आपदा प्रतिसाद बल के सुष्मित विश्वास ने जिला पुलिस लाईन का वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस की कार्यशैली देखी. एसपी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड की अगुवानी में सेरेमोनियल परेड की गई.
पढ़ें- नागौर : मकराना में बिजली कटौती से करोड़ों का व्यापार प्रभावित, श्रमिक परेशान
अतिरिक्त महानिदेशक सुष्मित विश्वास ने अभय कांमड सेन्टर के साथ एसपी कार्यालय व सीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. जिला स्तरीय पुलिस अधिकरियो की अपराध गोष्ठी की बैठक लेकर समीक्षा की. बैठक मे SDRF के कार्य से अवगत करवाया गया. साथ ही राज्य आपदा प्रतिसाद बल (SDRF) में उपकरणों की खरीद के लिए लगभग 20 करोड़ का बजट पास किया गया है. इस बजट से एसडीआरएफ में राहत एवं बचाव उपकरणों खरीदे जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने मुकदमों के निस्तारण, यातायात गोष्ठियों, सीएलजी बैठकों, शांति समिति की बैठकों, यातायात के चालान, चोरियों पर अंकुश लगाने, वाहनों चोरों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न प्रकार के मुकदमों के बारे पुलिस अधिकारी और संम्बधित थाना प्रभारी से विस्तार से बात की.
अतिरिक्त महानिदेशक सुष्मित विश्वास ने फाइलों में पाई गई कमियों को दुरुस्त के निर्देश दिए. एसपी ऑफिस की सभी शाखाओं की साफ-सफाई और अभिलेखों के रख-रखाव का निरीक्षण कर, अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया. नागौर एसपी श्वेता धनखड भी साथ अधिकारियों और जवानों के साथ पौधारोपण किया.