नागौर. जिले के मुंडवा में एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई. बाइक सवार दोनों युवक ट्रेलर की चपेट में आ गए थे. घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने मुंडवा थाना पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिखरे पड़े दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंडवा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना स्थल पर पड़ी बाइक के आधार पर, पहचान करके मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
जानकारी अनुसार, मूंडवा में आखातीज होटल के सामने ट्रेलर ने मोटरसाइकिल पर चल रहे दो युवकों को कुचल दिया. जिसमें 19 साल के शौकीन और 21 साल के दिनेश दर्दनाक हादसे मे मौत हो गई. शौकीन और दिनेश अपने गांव संखवास से बारात में शामिल होने के लिए सोमणा जा रहे थे. वहीं, ट्रेलर अजमेर की तरफ जा रहा था. इस दौरान दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई.
पढ़ें- अलवर : बहरोड़ में कम पेट्रोल देने पर गाड़ी चालक ने किया हंगामा...जांच में जुटी पुलिस
आस पास के लोगो का कहना है कि दोनों युवकों के ऊपर से ट्रेलर के सभी पहिए निकल गए, जिसके कारण युवकों का शरीर के सड़क पर बिखर गया. लोगों की सहायता से पुलिस ने शव मूंडवा अस्पताल पहुंचाया. मोटरसाइकिल के नंबर से पता लगा कि उनका गांव संखवास है. वहीं दोनों ही शव को मूंडवा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया. जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद दोनों के शवों को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा. मुंडवा थाने में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.