नागौर. जिला मुख्यालय के सैनिक बस्ती और इंदिरा कॉलोनी इलाके में मंगलवार शाम उस वक्त सनसनी फैल गई. जब किसी व्यक्ति ने कोतवाली थाने में फोन कर सूचना दी कि कॉलोनी के पास से गुजर रेलवे ट्रैक के पास कचरे के ढेर में 4 भ्रूण मिले हैं, हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस को वहां 2 भ्रूण मिले हैं. आशंका यह भी जताई जा रही है कि 2 भ्रूण को श्वान उठाकर ले गए हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि रेलवे ट्रैक के पास 2 भ्रूण थे या 4.
रेलवे ट्रैक के पास कचरे के ढेर में भ्रूण मिलने की खबर आसपास के इलाके में तेजी से फैल गई और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ को रेलवे ट्रैक के पास से हटाने में मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कोतवाली थाने के हैड कांस्टेबल रामकुमार ने बताया कि शाम को किसी ने थाने में फोन किया और बताया कि सैनिक बस्ती के पास से गुजर रही रेल की पटरियों के पास कचरे में 4 भ्रूण मिले हैं. उनका कहना है कि जब वे जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां दो भ्रूण पड़े थे. मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि बाकी दो भ्रूण को श्वान उठाकर ले गए.
मौके पर मिले दो भ्रूण को पुलिस ने राजकीय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया है. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि मौके पर मिले 2 भ्रूण का जेंडर क्या है. हालांकि, पुलिस के लिए अभी यह यह सवाल भी अनसुलझा ही है कि मौके पर दो ही भ्रूण थे या 4.
पढ़ें- भीलवाड़ा : नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल का कारावास
बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति ने पुलिस को कॉल किया था, उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है, लेकिन फिलहाल 2 भ्रूण को श्वान उठाकर ले जाने की बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस के लिए अभी यह गुत्थी सुलझाना भी बाकी है कि इन भ्रूणों को यहां कौन फेंककर गया है. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर मिले दो भ्रूणों को अस्पताल पहुंचाया है. जहां पोस्टमार्टम के बाद पुलिस को कोई ठोस सुराग मिलने की उम्मीद है.