नागौर. कोतवाली थाना पुलिस ने जुआ खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है. इसमें पुलिस ने 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 हजार रुपए जब्त किए हैं. ये सभी आरोपी बीकानेर के हैं और एक धार्मिक मेले में नागौर आए हुए थे. जुआरी नागौर में दो अलग-अलग होटलों में ठहरे हुए थे. वहीं पर जुआ खेल रहे थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई की.
कोतवाली थानाधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नागौर के दो अलग-अलग होटल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है. सर्च वारंट लेकर इन दोनों होटलों की तलाशी ली गई तो दोनों जगह जुआरी जुआ खेल रहे थे.
पढ़ेंः नागौर के मकराना में साधारण सभा की बैठक में विकास कार्यों पर हुई चर्चा
इन दोनों होटलों पर एसआई निसार मोहम्मद के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने दबिश देकर कुल 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से जुए 80 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. थानाधिकारी अमराराम का कहना है कि जुआ खेलते हुए पकड़े गए सभी आरोपी बीकानेर के रहने वाले हैं और नागौर में चल रहे एक धार्मिक मेले में आए हुए थे.