ETV Bharat / state

डीडवाना में रोडवेज बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 12 घायल

नागौर के डीडवाना में ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर हो गई. जिसमें 12 यात्री घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने डीडवाना अस्पताल में भर्ती करवाया.

author img

By

Published : May 9, 2021, 1:18 PM IST

collision between roadways bus, नागौर न्यूज
डीडवाना में ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर

नागौर. डीडवाना तहसील हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर छापरी टोल प्लाजा के पास ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इसमें करीब 12 यात्री घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीडवाना अस्पताल में भर्ती करवाया.

डीडवाना में ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर

छापरी टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 9 बजे ट्रक और बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. रोडवेज बस कुचामन से डीडवाना जा रही थी. अचानक तेज गति से आ रही ट्रक ने रोडवेज बस को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की रोडवेज बस सड़क किनारे खाई की तरफ पलट गई. हादसे में 12 सवारियों को गंभीर चोटे आई हैं. आसपास के लोगों और डीडवाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीडवाना अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें. अलवर हादसा : ट्रक के केबिन में आग लगने से झुलसे 4 बच्चों में से 3 की मौत

घटना के बाद हाइवे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले. इसके बाद क्रेन से दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया. घायलों का डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंचे हैं.

नागौर. डीडवाना तहसील हनुमानगढ़ मेगा हाइवे पर छापरी टोल प्लाजा के पास ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. इसमें करीब 12 यात्री घायल हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीडवाना अस्पताल में भर्ती करवाया.

डीडवाना में ट्रक और रोडवेज बस में टक्कर

छापरी टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 9 बजे ट्रक और बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. रोडवेज बस कुचामन से डीडवाना जा रही थी. अचानक तेज गति से आ रही ट्रक ने रोडवेज बस को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी की रोडवेज बस सड़क किनारे खाई की तरफ पलट गई. हादसे में 12 सवारियों को गंभीर चोटे आई हैं. आसपास के लोगों और डीडवाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीडवाना अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें. अलवर हादसा : ट्रक के केबिन में आग लगने से झुलसे 4 बच्चों में से 3 की मौत

घटना के बाद हाइवे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले. इसके बाद क्रेन से दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया. घायलों का डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.