जालोर. जिले में पिछले एक सप्ताह से कोरोना वायरस के मामले बहुत कम आ रहे हैं. जिसके कारण चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. जिले मे सोमवार को भी कोरोना संदिग्ध 1192 लोगों की रिपोर्ट आई है. जिसमें से 1166 नेगेटिव आये हैं, जबकि 26 लोगों के सैम्पल रिजेक्ट हो गए.
सीएमएचओ डॉ. जीएसदेवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 12,590 सैम्पल लिये गये हैं. इनमें से 10,762 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 162 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसमें दो संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1123 सैम्पल जांच के लिए प्रक्रियाधीन हैं.
ये पढ़ें: SPECIAL: विश्व की सबसे बड़ी गौशाला में लॉकडाउन के चलते खड़ी हो गई ये बड़ी मुसीबत!
बता दें कि, सोमवार को जिले में 562 टीमों ने 8 हजार 721 घरों का सर्वे कर 29 हजार 352 लोगों की स्क्रीनिंग की. जिले में कोरोना पॉजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमें लगातार सक्रिय है. चिकित्सा विभाग की टीम स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर रही है. वहीं उनके सैम्पल जांच के भिजवाये जा रहे हैं.