कोटा. नगर निगम दक्षिण क्षेत्र के रामगंजमंडी विधानसभा के नयागांव में विधायक मदन दिलावर को लोगों (Youths showed black flags to Madan Dilawar) ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पार्षद भी उनके विरोध में खड़े हो गए. पुलिस ने स्थानीय भाजपा पार्षद के बेटे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में दिलावर के बेटे पवन दिलावर ने आरकेपुरम थाना इलाके में हमले की कोशिश और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है.
रामगंजमंडी के विधायक और भाजपा के प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमलावर रहे हैं. लेकिन इस बार उन्ही के विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान भाजपा के स्थानीय पार्षद भी उनके विरोध में नजर आए. मामला रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के नयागांव इलाके का है. आम जनता मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति की लगातार मांग कर रही है. उनका आरोप है कि इस इलाके में पीने का पानी, सड़कें और अन्य कोई व्यवस्था नहीं हैं. यहां पर पानी सप्लाई के लिए पीएचईडी की पाइप लाइन भी नहीं है.
रविवार को विधायक दिलावर जब स्थानीय लोगों से मिलने पहुंचे, तब गुस्साए लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. विधायक दिलावर का कहना है कि उन पर हमले की कोशिश की गई है. इसमें स्थानीय पार्षद धनराज चेची का बेटा भी शामिल है. उन्होंने बताया कि जब वो निकल रहे थे, तब लोग हंगामा करने लगे और गाड़ी के बोनट पर तोड़फोड़ की कोशिश भी की. हमलावर अपशब्दों का प्रयोग भी कर रहे थे.
पढे़ं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का विरोध, हरदीप पुरी को दिखाए काले झंडे
ऐसे में आरकेपुरम थाने में बेटे पवन दिलावर ने घटना की शिकायत दी है. पुलिसकर्मियों ने मौके से ही 3 युवकों को पकड़ा है. आरकेपुरम थाना अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि इस मामले (Attack on Madan Dilawar in Kota) में लोकेश चेची, रोहित वर्मा और कौशल को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. हमले की कोशिश और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
साढ़े तीन साल में कुछ काम नहीं हुआ
धनराज चेची भाजपा से स्थानीय पार्षद हैं. उनका कहना है कि जनता आक्रोशित है. बीते 3 महीने से पूरे क्षेत्र में पानी की समस्या चल रही है. इस इलाके में पाइप लाइन नहीं है. ऐसे में लोग नलकूप के पानी पर ही निर्भर थे, लेकिन गर्मी के मौसम में वो भी सूख गया. जिसके चलते टैंकर से पानी की आपूर्ति की जा रही थी. अब ये टैंकर भी पूरे नहीं मिल रहे हैं. इसी कारण लोग परेशान हैं. स्थानीय रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर ने यहां की हालत को साढ़े तीन साल से आकर नहीं देखा. जब वो पहुंचे, तब जनता गुस्से में बिफर गई और उन्हें खरी-खोटी सुना दी. इसके अलावा विधायक को काले झंडे भी दिखाए गए.
पढ़ें. केंद्रीय मंत्री तोमर और शेखावत को युवकों ने दिखाए काले झंडे, जानें पूरा मामला
वन विभाग की जमीन, विकास कार्य नहीं हो सकते
पूरे मामले पर भाजपा कार्यकर्ताओं के शामिल होने के सवाल पर विधायक दिलावर में कहा कि मीटिंग में स्थानीय नागरिकों से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई है. कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर किया गया. जिनका सरकार के स्तर पर समाधान है, उन्हें नोट भी किया गया है. इस दौरान अधिकांश लोगों का सड़क और वन विभाग की जमीन होने के चलते पट्टे नहीं मिलने की समस्या थी.
उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि सरकार के स्तर पर बातचीत कर समाधान निकाला जाएगा. ताकि पट्टे और विकास कार्य शुरू हो. दिलावर से जब पानी का सवाल पूछा गया, तब उन्होंने कहा कि इस इलाके में कहीं भी पाइप लाइन से सप्लाई नहीं होता है. टैंकर भी सरकार कम भेज रही है. इसकी हम खुद खिलाफत कर रहे हैं.