कोटा. शहर के आनंदपुरा थाना इलाके में स्थित विनोबा भावे नगर में युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. बता दें कि समय रहते परिजनों को घटना की जानकारी लगी और उसे तुरंत उपचार के लिए निजी चिकित्सालय ले गए. यहां पर उसकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां उसे मेडिसिन आईसीयू में भर्ती कर उपचार शुरू किया है.
अनंतपुरा थाना एएसआई लक्ष्मीचंद ने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सूचना मिली थी कि विनोभा भावे निवासी जय सिंह ने पारिवारिक कलह के चलते कमरे में पंखे से लटककर फांसी लगाने का प्रयास किया. जिसका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गहन चिकित्सा विभाग में गंभीर हालत में इलाज जारी है.
पढ़ें- इटावा में शांति और सद्भावना से निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस, जलसे में नजर आया तिरंगा
वहीं, अभी जय सिंह बयान देने की स्थिति में नहीं है और उसके परिजन भी घटना की संपूर्ण जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. मामला सामान्य होने पर दोबारा बयान लिए जाएंगे. बता दें कि अनंतपुरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.