ETV Bharat / state

युवक का एएसआई पर आरोप, कहा-कांच लगवाने के पैसे मांगने पर थाने बुला की मारपीट

कोटा में एक युवक ने एक एएसआई पर मारपीट का आरोप लगाया (Youth allegation on ASI of assault in Kota) है. जिला विशेष टीम के एएसआई जमशेद के खिलाफ युवक ने कांच लगाने के पैसे मांगने पर थाने बुला मारपीट का आरोप लगाया है. कुन्हाड़ी निवासी युवक हितेश श्रीवास्तव इस संबंध में गुरुवार को एसपी ऑफिस में शिकायत देने के लिए पहुंचा था.

Youth in SP office for assault by ASI in Kota
युवक का एएसआई पर आरोप, कहा-कांच लगवाने के पैसे मांगने पर थाने बुला की मारपीट
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:17 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 11:43 PM IST

कोटा. शहर में हाल ही एक एएसआई के बोरखेड़ा इलाके में एक महिला के घर में शराब के नशे में घुसने का मामला सामने आया था. न्यायालय ने उसे जमानत तो दे दी, लेकिन उस पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है. इसके 2 दिन बाद ही कोटा में एक दूसरा मामला सामने आया है जिसमें जिला विशेष टीम के एएसआई जमशेद के खिलाफ एक युवक से मारपीट का मामला दर्ज करवाया (Youth allegation on ASI of assault in Kota) है. कुन्हाड़ी निवासी युवक हितेश श्रीवास्तव इस संबंध में गुरुवार को एसपी ऑफिस में शिकायत देने के लिए पहुंचा था.

मामले के अनुसार एरोड्रम मोटर मार्केट में चार पहिया वाहनों में कांच लगाने का काम करने वाले युवक हितेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि बुधवार को उसकी दुकान पर एक कार आई थी. जिसका ड्राइविंग साइड का कांच टूटा हुआ था. इस कार के चालक ने खुद को कोटा पुलिस में एएसआई और नाम जमशेद बताया था. हितेश का आरोप है कि कांच लगाने के पैसे मांगने पर जमशेद ने हंगामा खड़ा कर दिया. उसने हितेश पर ही कांच तोड़ने का आरोप लगा दिया. उसको विज्ञान नगर थाने में पुलिस वाहन भेजकर बुलवाया गया. जहां पर एएसआई जमशेद ने उसके साथ मारपीट की.

युवक ने एएसआई पर लगाया मारपीट का आरोप

पढ़ें: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की आंख फूटी, जानिए पूरा मामला...

हालांकि घटना जिस जगह की बताई जा रही है. वह आकाशवाणी कॉलोनी नयापुरा इलाके में आती है, लेकिन एएसआई जमशेद ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए हितेश को विज्ञान नगर थाने में बुलवाया था. विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज का इस मामले में कहना है कि मारपीट के आरोप गलत हैं. युवक हितेश शराबी है और थाने पर उसके पिता प्रेम श्रीवास्तव भी साथ आए थे. जमशेद का भी कहना है कि अपनी कार से आकाशवाणी इलाके में गया हुआ था, जहां पर उसकी पत्नी गाड़ी में बैठी हुई थी. इसी दौरान हितेश आया और कांच तोड़कर फरार हो गया था. उसके पिता प्रेम श्रीवास्तव ने जमशेद से शिकायत नहीं देने का आग्रह किया था.

कोटा. शहर में हाल ही एक एएसआई के बोरखेड़ा इलाके में एक महिला के घर में शराब के नशे में घुसने का मामला सामने आया था. न्यायालय ने उसे जमानत तो दे दी, लेकिन उस पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है. इसके 2 दिन बाद ही कोटा में एक दूसरा मामला सामने आया है जिसमें जिला विशेष टीम के एएसआई जमशेद के खिलाफ एक युवक से मारपीट का मामला दर्ज करवाया (Youth allegation on ASI of assault in Kota) है. कुन्हाड़ी निवासी युवक हितेश श्रीवास्तव इस संबंध में गुरुवार को एसपी ऑफिस में शिकायत देने के लिए पहुंचा था.

मामले के अनुसार एरोड्रम मोटर मार्केट में चार पहिया वाहनों में कांच लगाने का काम करने वाले युवक हितेश श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि बुधवार को उसकी दुकान पर एक कार आई थी. जिसका ड्राइविंग साइड का कांच टूटा हुआ था. इस कार के चालक ने खुद को कोटा पुलिस में एएसआई और नाम जमशेद बताया था. हितेश का आरोप है कि कांच लगाने के पैसे मांगने पर जमशेद ने हंगामा खड़ा कर दिया. उसने हितेश पर ही कांच तोड़ने का आरोप लगा दिया. उसको विज्ञान नगर थाने में पुलिस वाहन भेजकर बुलवाया गया. जहां पर एएसआई जमशेद ने उसके साथ मारपीट की.

युवक ने एएसआई पर लगाया मारपीट का आरोप

पढ़ें: पुलिस की पिटाई से दुकानदार की आंख फूटी, जानिए पूरा मामला...

हालांकि घटना जिस जगह की बताई जा रही है. वह आकाशवाणी कॉलोनी नयापुरा इलाके में आती है, लेकिन एएसआई जमशेद ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए हितेश को विज्ञान नगर थाने में बुलवाया था. विज्ञान नगर थाना अधिकारी देवेश भारद्वाज का इस मामले में कहना है कि मारपीट के आरोप गलत हैं. युवक हितेश शराबी है और थाने पर उसके पिता प्रेम श्रीवास्तव भी साथ आए थे. जमशेद का भी कहना है कि अपनी कार से आकाशवाणी इलाके में गया हुआ था, जहां पर उसकी पत्नी गाड़ी में बैठी हुई थी. इसी दौरान हितेश आया और कांच तोड़कर फरार हो गया था. उसके पिता प्रेम श्रीवास्तव ने जमशेद से शिकायत नहीं देने का आग्रह किया था.

Last Updated : Nov 10, 2022, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.