रामगंजमडी (कोटा). जिले के मंडाना थाना क्षेत्र के बख्शपुरा गांव में बुधवार को एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर मंडाना थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और युवक को निकालने के लिए प्रयास किया गया, लेकिन कुएं में काफी दलदल होने से सफलता नहीं मिल पाई.
जानकारी के अनुसार कुएं में कूद आत्महत्या करने वाला युवक महावीर (35) पिता मांगीलाल चारण निवासी बख्शपुरा का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने पर सरपंच भरत सिंह और नायब तहसीलदार राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे और कोटा नगर निगम की गोताखोर टीम को बुलाया. सूचना पर नगर निगम की फायर रेस्क्यू टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला.
पढ़ें- बाइक सवार तीन लोगों को कंटेनर ने कुचला, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
नायब तहसीलदार राजेश शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि एक युवक कुएं में गिर गया. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन टीम को मौके पर बुलाया गया, लेकिन सफलता प्राप्त नहीं हुई. शर्मा ने बताया कि कोटा एडीएम को सूचना देने पर नगर निगम की टीम मौके पर आई और 7 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कुएं के अंदर दलदल में फंसे युवक का शव बाहर निकाला गया.
वहीं, युवक का शव मंडाना अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि मृतक महावीर के 2 पुत्र हैं और महावीर मजदूरी कर घर का गुजारा चलाता था. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.