ETV Bharat / state

कोटाः अयाना में पेयजल की समस्या को लेकर सड़क पर उतरीं महिलाएं, स्टेट हाईवे किया जाम

कोटा के अयाना कस्बे में महिलाओं ने पीने के पानी की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने स्टेट हाईवे ए-01 (बारां-इटावा-मथुरा) राजमार्ग पर जाम लगा दिया.

author img

By

Published : Nov 9, 2020, 12:21 PM IST

kota etawah news, rajasthan news
कोटा के अयाना में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

इटावा (कोटा). जिले में इटावा उपखंड क्षेत्र के अयाना कस्बे में पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाएं सोमवार को सड़क पर उतर आईं. इस दौरान महिलाओं ने स्टेट हाईवे ए-01 (बारां-इटावा-मथुरा) राजमार्ग पर जाम लगा दिया. साथ ही जलदाय विभाग के खिालफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया.

कोटा के अयाना में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

महिलाओं का आरोप है कि गर्मी के मौसम में तो पेयजल संकट गहराना ठीक है, लेकिन सर्दी के मौसम में भी अगर पेयजल संकट गहरा रहा है तो गर्मी में क्या हाल होगा. ऐसे में सर्दी में पेयजल संकट गहराना स्थानीय प्रशासन और जलदाय विभाग की लापरवाही को उजागर कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोटा: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

फिलहाल, पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद महिलाओं ने राजमार्ग से जाम हटा दिया है और वाहनों का आवागमन सुचारू हो गया है. लेकिन, महिलाओं ने पेयजल संकट के समाधान की मांग की है और आश्वासन के बाद ही महिलाओं ने राजमार्ग से जाम हटाया है. उन्होंने कहा है कि, अगर जल्द ही पीने के पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो, दोबारा से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

इटावा (कोटा). जिले में इटावा उपखंड क्षेत्र के अयाना कस्बे में पीने के पानी की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाएं सोमवार को सड़क पर उतर आईं. इस दौरान महिलाओं ने स्टेट हाईवे ए-01 (बारां-इटावा-मथुरा) राजमार्ग पर जाम लगा दिया. साथ ही जलदाय विभाग के खिालफ विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, सूचना मिलने के बाद अयाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं से समझाइश कर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया. जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया.

कोटा के अयाना में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

महिलाओं का आरोप है कि गर्मी के मौसम में तो पेयजल संकट गहराना ठीक है, लेकिन सर्दी के मौसम में भी अगर पेयजल संकट गहरा रहा है तो गर्मी में क्या हाल होगा. ऐसे में सर्दी में पेयजल संकट गहराना स्थानीय प्रशासन और जलदाय विभाग की लापरवाही को उजागर कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः कोटा: कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचा फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार

फिलहाल, पुलिस प्रशासन की समझाइश के बाद महिलाओं ने राजमार्ग से जाम हटा दिया है और वाहनों का आवागमन सुचारू हो गया है. लेकिन, महिलाओं ने पेयजल संकट के समाधान की मांग की है और आश्वासन के बाद ही महिलाओं ने राजमार्ग से जाम हटाया है. उन्होंने कहा है कि, अगर जल्द ही पीने के पानी की समस्या को दूर नहीं किया गया तो, दोबारा से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.