कोटा. शहर में बीएसएनएल की केबल के चोरी का मामला सामने आया है. यह चोरी भी महिलाओं ने दिनदहाड़े की है. साथ ही चोरी उस समय की गई जब बीएसएनएल के स्टाफ और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. वहीं, केबल चोरी की वारदात को पास से गुजर रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिलाएं वहां पर मौजूद गार्ड और स्टाफ के रोकने के बावजूद नहीं रुक रही थी. फनर और आरी की मदद से केबल को काट कर ले जा रही थी. जानकारी के अनुसार तलवंडी के कॉमर्स कॉलेज रोड के पास बीएसएनएल की ओर से सड़क के किनारे को खोदकर वहां नई लाइन बिछाई जा रही है. इस दौरान पुरानी केबल को विभाग ने खुला छोड़ दिया और उसी केबल को कुछ महिलाएं काट कर ले गई.
बताया जा रहा है कि यह डंप केबल भी लाखों रुपए कीमत की है क्योंकि 1 मीटर केबल में ही करीब 700 रुपए कीमत का तांबा निकलता है. इसी को देखते हुए महिलाओं ने केबल को चुराया. जबकि बीएसएनएल ने लाइन बिछाने और पुरानी लाइन की रिकवरी के लिए कमेटी गठित की है और इन सभी जगहों पर गार्ड की भी तैनाती की गई है. लेकिन उसके बावजूद भी दिनदहाड़े महिलाएं फनर से केबल काट कर ले जाती दिख रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद अब बीएसएनएल के उच्च अधिकारी इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने किसी तरह का कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है. पुलिस का कहना है कि उन्हें ऐसे किसी भी तरह के केबल चोरी के मामले की जानकारी नहीं है.