कोटा. शहर के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके के न्यू सर्राफा बाजार में ज्वेलरी शॉप में खरीदारी करने आई एक महिला ने 20 ग्राम सोने के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है. महिला ने बड़े ही शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया, ताकि किसी को भनक नहीं लगे. लेकिन, उसकी यह करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित दुकानदार ने महिला के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी है.
यह भी पढ़ें: टिकट वितरण से नाराज कार्यकर्ताओं ने BJP मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को पेड़ से बांधा, पार्टी का झंडा भी जलाया
पलक झपकते ही उड़ाया मंगलसूत्र
न्यू सर्राफा बाजार स्थित दुकान नंबर 34 में रविवार शाम को दो महिला व एक पुरूष पहुंचे. पुरूष दुकान में पीछे बैठ गया, वहीं दोनों महिलाएं काउंटर पर मंगलसूत्र देखने लगी. दोनों महिलाओं ने सेल्समैन को बातों में उलझाए रखा, इसी बीच एक महिला ने 20 ग्राम सोने के मंगलसूत्र पर हाथ साफ कर दिया. हालांकि, उस समय दुकानदार को महिला की करतूत के बारे में पता नहीं चला.
यह भी पढ़ें: पाली: प्रदूषण से कपड़ा उद्योग पर मंडराने लगे संकट के बादल, NGT ने दिखाई सख्ती
रात को नहीं मिला मंगलसूत्र
सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि महिला ने हाथ में मंगलसूत्र ले रखा है, जिसे बड़े ही चालाकी से बैग में गिरा देती है. रात को जब दुकानदार ने सामान चेक किया तो एक मंगलसूत्र गायब मिला. इस पर दुकानदार परेशान हो गया. उसे चोरी का शक हुआ. उसने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें एक महिला मंगलसूत्र ले जाते दिखाई दे रही है.