कोटा: उत्तरी भारत सहित देश की राजधानी दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने भले ही 1997 के बाद से 22 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया हो लेकिन, राजस्थान में पिछले 100 सालों में इतनी सर्दी केवल 4 बार हुई है. मौसम विभाग ने सर्दी को देखते हुए राजस्थान समेत अन्य छह राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
प्रदेश के 5 शहरों का तापमान माइनस में पहुंच गया है. 12 शहरों में पारा 5 डिग्री से कम है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने राजस्थान में रेड अलर्ट जारी कर दिया है.
पढ़ें. नींव खुदाई के दौरान ढहा मकान, मलबे के नीचे दबे एक ही परिवार के 6 लोग
लोगों के मुताबिक बीते करीब 50 सालों में ऐसी ठंडी नहीं पड़ी. सोमवार की सुबह सर्दी के इस सीजन की सबसे ज्यादा सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री पर पहुंचा गया.
सोमवार को तड़के से ही आसमान में घना कोहरा जमने लगा था और करीब 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी. जैसे-जैसे सुबह हुई, कोहरा बढ़ता गया, गलन तेज हो गई. हवा की रफ्तार, कोहरा और गलन से कंपकंपा देने वाली सर्दी पड़ी.