कोटा. खातोली थाना क्षेत्र में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पति ने पारिवारिक कलह में पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था (Murderer husband arrested in Kota).
खातोली थाना अधिकारी देशराज गुर्जर ने बताया कि आरोपी विश्वेंद्र सिंह उर्फ मोंटी पुत्र नंद सिंह निवासी सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया गया है. उक्त आरोपी ने गत 31 दिसंबर को बगावदा फार्म हाउस पर पारिवारिक कलह में अपनी पत्नी को देसी पिस्टल से गोली मार दी थी. जिसका कोटा एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उसके बाद से पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करके आरोपी की तलाश की. आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी के पास से घटना में उपयुक्त हथियार देसी पिस्टल व 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें. Knife pelting incidents in Kota: दो लोगों में हुई चाकूबाजी, अस्पताल ले जाते समय 1 ने तोड़ा दम