ETV Bharat / state

बारिश ज्यादा होने से बढ़ेगा गेहूं का रकबा, 1 लाख 52 हजार हेक्टेयर पहुंचने का अनुमान - Kota farmers upset

कोटा किसानों की खरीफ की फसल को अतिवृष्टि ने काफी नुकसान पहुंचाया है. जिसके बाद अब किसानों को रबी की फसल से उम्मीद है. वहीं इस बार 2 लाख 62 हजार हेक्टेयर भूमि पर रबी की फसल की जाएगी.

कोटा रबी की फसल,Kota farmers upset
author img

By

Published : Oct 21, 2019, 8:18 PM IST

कोटा. जिले के हाड़ौती में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को खरीफ की फसल में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए किसान रबी की फसल से उम्मीद कर रहे हैं. जिसकी तैयारी किसान और कृषि विभाग ने शुरू कर दी है.

कोटा में बारिश ज्यादा होने से बढे़गा गेहूं का रकबा

इस बार जिले में करीब 2 लाख 62 हजार हेक्टेयर भूमि पर रबी की फसल की जाएगी, जिसमें सर्वाधिक गेहूं बोया जाएगा. वहीं कृषि विभाग के लक्ष्य के अनुसार करीब 12 हजार 500 हेक्टेयर जमीन पर गेहूं की बुवाई प्रस्तावित है. लेकिन यह बढ़कर 1 लाख 52 हजार की जा सकती है.

पढ़ें: पहली बार अलवर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 70 देशों की 446 फिल्में होंगी प्रदर्शित

1 लाख 42 हजार 74 हेक्टेयर बोया जाएगा गेहूं

अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार 1 लाख 42 हजार 74 हेक्टेयर पर गेहूं बोया गया था. वहीं इस बार कृषि विभाग में चने की बुवाई का लक्ष्य 25 हजार हेक्टेयर रखा है. लेकिन पिछली बार ही 35 हजार 866 हेक्टेयर में चने की बुवाई हुई थी. ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि लक्ष्य से 5 हजार से ज्यादा 30 हजार हेक्टेयर में चने की बुवाई किसान करेंगे.

धनिया की बुवाई 10 हजार 170 हेक्टेयर में

वहीं धनिया की बुवाई जहां पर पिछले साल 10 हजार 170 हेक्टेयर में हुई थी, यह बढ़कर इस बार 15 हजार हेक्टेयर पहुंचने का आकलन कृषि विभाग ने किया है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल 61 हजार 361 हेक्टेयर में सरसों की फसल बोई गई थी.

सरसों की बुवाई 40 हजार हेक्टेयर में

वहीं इस बार रकबा कम होने की उम्मीद है. कृषि विभाग के लक्ष्य के अनुसार 40 हजार हेक्टेयर में सरसों की बुवाई होना प्रस्तावित है. लेकिन यह 25 हजार के आसपास ही होगी. विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि वर्तमान में सरसों की बुवाई का समय चल रहा है, लेकिन उसकी बुवाई नगण्य ही हो रही है.

कृषि विभाग ने तय किया फसल लक्ष्य

  • रकबा (हेक्टेयर) गेंहू- 125000
  • सरसों- 40000
  • चना- 25000
  • अलसी- 1000
  • जौ- 1000
  • धनिया- 15000
  • अन्य - 55000
  • कुल - 262000

कोटा. जिले के हाड़ौती में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को खरीफ की फसल में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए किसान रबी की फसल से उम्मीद कर रहे हैं. जिसकी तैयारी किसान और कृषि विभाग ने शुरू कर दी है.

कोटा में बारिश ज्यादा होने से बढे़गा गेहूं का रकबा

इस बार जिले में करीब 2 लाख 62 हजार हेक्टेयर भूमि पर रबी की फसल की जाएगी, जिसमें सर्वाधिक गेहूं बोया जाएगा. वहीं कृषि विभाग के लक्ष्य के अनुसार करीब 12 हजार 500 हेक्टेयर जमीन पर गेहूं की बुवाई प्रस्तावित है. लेकिन यह बढ़कर 1 लाख 52 हजार की जा सकती है.

पढ़ें: पहली बार अलवर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, 70 देशों की 446 फिल्में होंगी प्रदर्शित

1 लाख 42 हजार 74 हेक्टेयर बोया जाएगा गेहूं

अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार 1 लाख 42 हजार 74 हेक्टेयर पर गेहूं बोया गया था. वहीं इस बार कृषि विभाग में चने की बुवाई का लक्ष्य 25 हजार हेक्टेयर रखा है. लेकिन पिछली बार ही 35 हजार 866 हेक्टेयर में चने की बुवाई हुई थी. ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि लक्ष्य से 5 हजार से ज्यादा 30 हजार हेक्टेयर में चने की बुवाई किसान करेंगे.

धनिया की बुवाई 10 हजार 170 हेक्टेयर में

वहीं धनिया की बुवाई जहां पर पिछले साल 10 हजार 170 हेक्टेयर में हुई थी, यह बढ़कर इस बार 15 हजार हेक्टेयर पहुंचने का आकलन कृषि विभाग ने किया है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल 61 हजार 361 हेक्टेयर में सरसों की फसल बोई गई थी.

सरसों की बुवाई 40 हजार हेक्टेयर में

वहीं इस बार रकबा कम होने की उम्मीद है. कृषि विभाग के लक्ष्य के अनुसार 40 हजार हेक्टेयर में सरसों की बुवाई होना प्रस्तावित है. लेकिन यह 25 हजार के आसपास ही होगी. विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि वर्तमान में सरसों की बुवाई का समय चल रहा है, लेकिन उसकी बुवाई नगण्य ही हो रही है.

कृषि विभाग ने तय किया फसल लक्ष्य

  • रकबा (हेक्टेयर) गेंहू- 125000
  • सरसों- 40000
  • चना- 25000
  • अलसी- 1000
  • जौ- 1000
  • धनिया- 15000
  • अन्य - 55000
  • कुल - 262000
Intro:किसानो की खरीफ की फसल अतिवृष्टि ने चौपट कर दी है किसानों को लाखों रुपए का नुकसान इससे हुआ है. अब उनकी उम्मीद रबी की फसल से है, जिसकी तैयारी भी किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है और यही तैयारी कृषि विभाग ने भी कर दी है. इस बार कोटा जिले में करीब 262000 हेक्टेयर भूमि पर रबी की फसल की जाएगी.


Body:कोटा. हाड़ौती में इस बार किसानो की खरीफ की फसल अतिवृष्टि ने चौपट कर दी है किसानों को लाखों रुपए का नुकसान इससे हुआ है. अब उनकी उम्मीद रबी की फसल से है, जिसकी तैयारी भी किसानों ने तैयारी शुरू कर दी है और यही तैयारी कृषि विभाग ने भी कर दी है. इस बार कोटा जिले में करीब 262000 हेक्टेयर भूमि पर रबी की फसल की जाएगी. जिस में सर्वाधिक गेहूं कोटा जिले में बोया जाएगा, कृषि विभाग के लक्ष्य के अनुसार करीब 12500 हेक्टेयर जमीन पर गेहूं की बुवाई प्रस्तावित है. लेकिन यह बढ़कर 152000 जा सकती है अधिकारियों का कहना है कि पिछली बार 142074 हेक्टेयर पर गेहूं बोया गया था. कृषि विभाग में चने की बुवाई का लक्ष्य 25000 हेक्टेयर रखा है, लेकिन पिछली बार ही 35866 हेक्टेयर में चने की बुवाई हुई थी. ऐसे में कृषि विभाग के अधिकारियों को उम्मीद है कि लक्ष्य से 5000 ज्यादा करीब 30,000 हेक्टेयर में चने की बुवाई किसान करेंगे. वही धनिया की बुवाई जहां पर पिछले साल 10170 हेक्टेयर में हुई थी, यह बढ़कर इस बार 15000 हेक्टेयर पहुंचने का आकलन कृषि विभाग ने किया है.


Conclusion:कम होगा सरसों का रकबा कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल 61361 हेक्टेयर में सरसों की फसल बोई गई थी. इस बार उसका रकबा कम होने की उम्मीद है. कृषि विभाग के लक्ष्य के अनुसार 40000 हेक्टेयर में सरसों की बुवाई होना प्रस्तावित है. लेकिन यह 25,000 के आसपास ही होगी. विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि वर्तमान में सरसों की बुवाई का समय चल रहा है, लेकिन उसकी बुवाई नगण्य ही हो रही है. कृषि विभाग ने यह तय किया है लक्ष्य फसल -- रकबा (हेक्टेयर) गेंहू -- 125000 सरसों -- 40000 चना -- 25000 अलसी -- 1000 जौ -- 1000 धनिया -- 15000 अन्य -- 55000 कुल -- 262000 बाइट-- रामनिवास पालीवाल, उप निदेशक, कृषि विभाग कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.