कोटा. शहर में हर वार्ड के सामुदायिक भवन और सार्वजनिक स्थलों पर वाटर कूलर लगे हुए हैं. यहां से गुजरने वाले आमजन रोजाना इन वाटर कूलरों से पानी पीते हैं. इसलिए इनमें पानी भरने की व्यवस्था नगर निगम करता है और लगातार इन्हें भरा भी जाता है. वार्ड नंबर 30 कोटा उत्तर कुन्हाड़ी इलाके के मोहनलाल सुखाड़िया कॉलोनी के राजीव आवास योजना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नाले के पानी से वाटर कूलर को भरा जा रहा है. इस वीडियो को किसी स्थानीय व्यक्ति ने ही बनाया है. बता दें कि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को तब बनाया गया है जब वाटर कूलर में गंदे नाले से पानी भरने का काम दो व्यक्ति कर रहे थे. तब एक बालिका भी उनके पास ही खड़ी है.
स्थानीय पार्षद द्रौपदी वर्मा ने इस वाटर कूलर को लगवाया था. उनका कहना है कि यह वीडियो तीन दिन पुराना है. जिसमें राजीव आवास योजना में रहने वाले दो व्यक्ति ही इस तरह का कृत्य कर रहे हैं. इस संबंध में उन्होंने नगर निगम उत्तर के अधिकारियों को भी शिकायत दी है. पार्षद वर्मा का कहना है कि इसको भरने के लिए पानी की टंकी और कनेक्शन भी करवाया हुआ है. कभी पानी का प्रेशर कम होने पर टंकी नहीं भरती है, लेकिन इस तरह से नाले से पानी भर देना उचित नहीं है. नाले के पानी से वाटर कूलर को भर रहे लोगों को भी समझना चाहिए, यह लोगों को बीमार करने जैसा ही है.
पढ़ें युवक को मोबाइल चुराना पड़ा भारी, भीड़ ने निर्वस्त्र कर की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
जब यह शिकायत नगर निगम कोटा उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव के पास पहुंची. तब उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और इस संबंध में अधिकारियों को जांच पड़ताल के निर्देश दिए हैं. साथ ही यह भी कहा है कि यह कौन दो लोग है, जो इस तरह से गंदे पानी को वाटर कूलर में भर रहे हैं और ऐसा कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.