कोटा. रामगंजमंडी उपखण्ड क्षेत्र की धरनावद ग्राम पंचायत के जगपुरा गांव में लगातार बारिश के चलते रात्रि के समय एक मकान की दीवार गिर गयी. दीवार के गिरने से वहां सो रहे युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया. आनन फानन में ग्रामीणों ने युवक को झालावाड़ अस्पताल ले जाने लगे. जानकारी के अनुसार अस्पताल ले जाने के क्रम में ही रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया जिसके चलते युवक की मौत हो गयी.
रामगंजमंडी थाना के सीआई धर्मेंद्र ने बताया कि मृतक अर्जुन पिता रूपसिंह, उम्र 30 साल निवासी डोडर गांव मनासा मध्यप्रदेश का रहने वाला था. जो अपने ससुराल जगपुरा किसी काम से आया हुआ था. रात्रि के समय तेज बारिश होने के कारण मकान की दीवार भरभरा कर सो रहे युवक के ऊपर गिर गया. जिसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
पढ़ें- सतीश पूनिया बने भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष
वहीं सूचना मिलने पर उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया. युवक का झालावाड़ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.