कोटा. जिले में शनिवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिसके चलते 50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन लोगों को ठंड से अभी तक राहत नहीं मिली है.
हाड़ौती अंचल में शनिवार को तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली है. शुक्रवार को दोपहर बाद क्षेत्र में सूरज दिखाई दिया था. लोग अब भी अलाव जलाकर और गर्म कपड़ों में लिपटकर ठंड से बचने का जतन कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कोटा के बाद अब बूंदी के अस्पताल में एक महीने के भीतर 10 बच्चों की मौत
मौसम विभाग के मुताबिक क्षेत्र में अधिकतम तापमान में 5 डिग्री सेल्सियम का इजाफा हुआ है. वहीं न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. इससे अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियम पर बना हुआ है. वहीं शहर सहित अन्य क्षेत्रों में भी घना कोहरा छाया रहता है.